बिहार बोर्ड 10वीं भूगोल ऑब्जेक्टिव प्रश्न – मानचित्र अध्ययन
नमस्कार दोस्तों Hindi-Exam.Com पर आपका स्वागत है, इस पोस्ट में बिहार बोर्ड 10वीं भूगोल के पाठ मानचित्र अध्ययन का सम्पूर्ण Objective Question-Answer दिया है ,ताकि आपकी तैयारी और अच्छी हो सके ! जैसा की आप जानते है कि आजकल बिहार बोर्ड 10वीं भूगोल परीक्षा में बहुत ज्यादा Objective Question पूछा जा रहा है !
इसी को ध्यान में रखते हुए हम आपके के लिए बिहार बोर्ड 10वीं भूगोल परीक्षा के लिए ऐसे Objective Question लाये है, जो आपके आनेवाले Exam के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा ! इसीलिए हमारी सलाह है की दिए गये मानचित्र अध्ययन पाठ का Objective Question ध्यान से पढ़े ! बार- बार पढ़े जिससे आपकी तैयारी अच्छी हो जाए !
1. उच्चावच प्रदर्शन के लिए हैश्यूर विधि का विकास किसने किया था?
(A) गुटेनबर्ग
(B) लेहमान
(C) गिगर
(D) रिटर
[उत्तर : (B)]
2. पर्वतीय छायाकरण विधि में भू-आकृतियों पर किस दिशा से प्रकाश पड़ने की कल्पना की जाती है?
(A) उत्तर-पूर्व
(B) पूर्व-दक्षिण
(C) उत्तर-पश्चिम
(D) दक्षिण-पश्चिम
[उत्तर : (C)]
3. छोटी, महीन एवं खण्डित रेखाओं की ढाल की दिशा में खींचकर उच्चावच प्रदर्शन की विधि को क्या कहा जाता है?
(A) स्तर रंजन
(B) पर्वतीय छायाकरण
(C) हैश्यूर
(D) तल चिह्न
[उत्तर : (C)]
4. तल चिह्न की सहायता से किसी स्थान विशेष की मापी गई ऊँचाई को क्या कहा जाता है?
(A) स्थानिक ऊँचाई
(B) त्रिकोणमितीय स्टेशन
(C) समोच्च रेखा
(D) विशेष ऊँचाई
[उत्तर : (A)]
5. स्तर रंजन विधि के अन्तर्गत मानचित्रों में नीले रंग से किस भाग को दिखाया जाता है?
(A) पर्वत
(B) पठार
(C) मैदान
(D) जल
[उत्तर : (D)]
Bihar Board 10th ‘बिहार : कृषि एवं वन संसाधन’ का सम्पूर्ण Objective
6. हैश्यूर विधि में उच्चावच निरूपण से संबंधित नहीं हैं।
(A) छोटी रेखाएँ
(B) मोटी रेखाएँ
(C) महीन रेखाएँ
(D) खंडित रेखाएँ
[उत्तर : (B)]
7. पर्वतीय छायाकरण के अंतर्गत ढाल को प्रदर्शित किया जाता है
(A) गहरी आभा से
(B) हलकी आभा से
(C) खाली छोड़कर
(D) समतल रेखाओं से
[उत्तर : (A)]
8. मानचित्र पर समोच्च रेखाओं को किस रंग से प्रदर्शित किया जाता है?
(A) काला
(B) बैंगनी
(C) बादामी
(D) पीला
[उत्तर : (C)]
9. यदि समोच्च रेखाएँ दूर-दूर खींची गई हैं तो किस प्रकार की ढाल का प्रदर्शन होता है?
(A) धीमी ढाल
(B) सीढ़ीनुमा ढाल
(C) सागर तल
(D) खड़ी ढाल
[उत्तर : (A)]
10. हैश्यूर विधि में ढालू हिस्सा दिखाई देता है
(A) काला
(B) बैंगनी
(C) बादामी
(D) पीला
[उत्तर : (A)]