बिहार बोर्ड 10वीं अर्थशास्त्र वस्तुनिष्ठ प्रश्न – रोजगार एवं सेवाएं
नमस्कार दोस्तों Hindi-Exam.Com पर आपका स्वागत है, इस पोस्ट में बिहार बोर्ड 10वीं अर्थशास्त्र के पाठ रोजगार एवं सेवाएं का सम्पूर्ण Objective Question-Answer दिया है ,जैसा की आप जानते है कि आजकल बिहार बोर्ड 10वीं अर्थशास्त्र परीक्षा में बहुत ज्यादा Objective Question पूछा जा रहा है !
इसी को ध्यान में रखते हुए हम आपके के लिए बिहार बोर्ड 10वीं अर्थशास्त्र परीक्षा के लिए ऐसे Objective Question लाये है, जो आपके आनेवाले Exam के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा ! इसीलिए हमारी सलाह है की दिए गये रोजगार एवं सेवाएं पाठ का Objective Question ध्यान से पढ़े ! बार- बार पढ़े जिससे आपकी तैयारी अच्छी हो जाए !
1. कौन-सी सेवा गैर-सरकारी है?
(A) वित्त सेवा
(B) सैन्य सेवा
(C) मॉल सेवा
(D) रेल सेवा
[उत्तर : (C)]
2. इसमें से कौन एक बीमारू राज्य नहीं है?
(A) बिहार
(B) मध्यप्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) ओडीशा
[उत्तर : (C)]
3. किस क्षेत्र को तृतीयक क्षेत्र कहा जाता है?
(A) सेवा
(B) औद्योगिक
(C) कृषि
(D) इनमें कोई नहीं
[उत्तर : (A)]
4. किस क्षेत्र को द्वितीयक क्षेत्र कहा जाता है?
(A) सेवा
(B) कृषि
(C) उद्योग
(D) इनमें कोई नहीं
[उत्तर : (C)]
5. मानव पूँजी निर्माण के प्रमुख घटक हैं
(A) 4
(B) 6
(C) 5
(D) 8
[उत्तर : (C)]
6. आर्थिक विकास का तीसरा क्षेत्र क्या है?
(A) सेवा क्षेत्र
(B) शिक्षा क्षेत्र
(C) विज्ञान क्षेत्र
(D) कृषि क्षेत्र
[उत्तर : (A)]
7 आर्थिक विकास के मुख्य रूप से कितने क्षेत्र हैं?
(A) दो
(C) चार
(B) तीन
(D)पाँच
[उत्तर : (B)]
8 पाँच जवाहर रोजगार योजना कब शरू किया गया था?
(A) 1979
(B) 1989
(C) 1983
(D) 1985
[उत्तर : (B)]
9. भारत सरकार ने किस प्रकार की शिक्षा को मौलिक अधिकार घोषित कर दिया है?
(A) प्रारंभिक शिक्षा को
(B) माध्यमिक शिक्षा को
(C) उच्च शिक्षा को
(D) तकनीकी शिक्षा को
[उत्तर : (A)]
10. भारत को किस उद्योग के क्षेत्र में अधिक सफलता मिली है?
(A) कंप्यूटर हार्डवेयर
(B) कंप्यूटर सॉफ्टवेयर
(C) ‘A’ एवं ‘B’ दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
[(उत्तर : (B)]
Bihar Board 10th ‘हमारी वित्तीय संस्थाएं’ का सम्पूर्ण Objective
11. विकसित देशों की कार्यशील जनसंख्या का अधिकांश भाग कार्यरत रहता है
(A) कृषि क्षेत्र में
(B) औद्योगिक क्षेत्र में
(C) सेवा क्षेत्र में
(D) इनमें कोई नहीं
[उत्तर : (C)]
12. सेवा क्षेत्र का निर्माण होता है
(A) परिवहन सेवाओं द्वारा
(B) संचार सेवाओं द्वारा
(C) वाणिज्य सेवाओं द्वारा
(D) इनमें सभी
[उत्तर : (D)]
13. एक अर्थव्यवस्था के किस क्षेत्र को सेवा क्षेत्र कहा जाता है?
(A) प्राथमिक क्षेत्र
(B) द्वितीयक क्षेत्र
(C) तृतीयक क्षेत्र
(D) इनमें सभी
[उत्तर : (C)]
14. एक अर्थव्यवस्था की आधारभूत संरचना का निर्माण होता है
(A) कृषि द्वारा
(C) सेवाओं द्वारा क्षेत्र
(B) उद्योगों द्वारा
(D) इनमें कोई नहीं
[उत्तर : (C)]
15. ऊर्जा का मुख्य स्रोत क्या है?
(A) कोयला
(B) पेट्रोलियम
(C) विद्युत
(D) इनमें सभी
[उत्तर : (D)]
16. हमारे देश का कौन-सा शहर सूचना प्रौद्योगिकी तथा सॉफ्टवेगा शक्ति का प्रतीक बन गया है?
(A) दिल्ली
(B) मुंबई
(C) बेंगलूरु
(D) चेन्नई
[उत्तर : (C)]
17. विगत वर्षों के अंतर्गत बिहार में किस क्षेत्र का सर्वाधिक विकास हुआ है?
(A) कृषि क्षेत्र
(B) औद्योगिक क्षेत्र
(C) सेवा क्षेत्र
(D) इनमें कोई नहीं
[उत्तर : (C)]
Bihar Board 10th ‘आपदा प्रबन्धन’ का सम्पूर्ण Objective
18. …………… ग्रामीण रोजगार की एक राष्ट्रीय योजना है।
(A) मनरेगा
(B) स्वयं सहायता समूह
(C) ‘A’ एवं ‘B’ दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
[(उत्तर : (A)]