Bihar Board 10th Social Science Objective – उपभोक्ता जागरण एवं संरक्षण
नमस्कार दोस्तों Hindi-Exam.Com पर आपका स्वागत है, इस पोस्ट में Bihar Board 10th Social Science के पाठ उपभोक्ता जागरण एवं संरक्षण का सम्पूर्ण Objective Question-Answer दिया है ,जैसा की आप जानते है कि आजकल Bihar Board 10th Social Science परीक्षा में बहुत ज्यादा Objective Question पूछा जा रहा है !
इसी को ध्यान में रखते हुए हम आपके के लिए Bihar Board 10th Social Science परीक्षा के लिए ऐसे Objective Question लाये है, जो आपके आनेवाले Exam के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा ! इसीलिए हमारी सलाह है की दिए गये उपभोक्ता जागरण एवं संरक्षण पाठ का Objective Question ध्यान से पढ़े ! बार- बार पढ़े जिससे आपकी तैयारी अच्छी हो जाए !
1. राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन नं. क्या है?
(A) 1800-11-4000
(B) 20,00-11, 4000
(C) 1000-100
(D) 100
[उत्तर : (A)]
2. भारत में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की घोषणा कब हुई?
(A) 1980
(B) 1987
(C) 1986
(D) 1988
[उत्तर : (C)]
3. सोने के आभूषण की शुद्धता की पहचान किस चिह्न से होती है?
(A) एगमार्क
(B) ISI मार्क
(C) हॉल मार्क
(D) इनमें कोई नहीं
[उत्तर : (C)]
4. उपभोक्ता द्वारा शिकायत करने के लिए आवेदन शुल्क कितना है?
(A) 50 रु.
(B) 10 रु.
(C) 70 रु.
(D) इनमें से कोई नहीं
[उत्तर : (D)]
5. उपभोक्ताओं के शोषण का मुख्य प्रकार है।
(A) माप-तौल में कमी
(B) मिलावट
(C) भ्रामक प्रचार
(D) इनमें सभी
(उत्तर : (D)]
6. उपभोक्ता जागरूकता आंदोलन का प्रारंभ हुआ –
(A) अमेरिका में
(B) फ्रांस में
(C) इंगलैंड में
(D) जर्मनी में
उत्तर : (C)
7. ‘उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम’ के अंतर्गत उपभोक्ताओं की अपील सुनने का अधिकार है
(A) राज्य आयोग को
(B) राष्ट्रीय आयोग को
(C) ‘A’ एवं ‘B’ दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
[उत्तर : (C)]
8. भारत में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 26 जनवरी को
(B) 14 अगस्त को
(C) 15 दिसंबर को
(D) 24 दिसंबर को
[उत्तर : (D)]
Bihar Board 10th ‘रोजगार एवं सेवाएं’ का सम्पूर्ण Objective
9. किसी वस्तु या सेवा का मल्य 20 लाख रुपये से अधिक तथा 1 करोड़ रुपये से कम है तो उपभोक्ता शिकायत करेगा
(A) जिला फोरम में
(B) राज्य आयोग में
(C) राष्ट्रीय आयोग में
(D) इनमें से कोई नहीं
[उत्तर : (B)]
10. भारत सरकार ने ‘सूचना का अधिकार अधिनियम पारित किया है
(A) 2001 में
(B) 2004 में
(C) 2005 में
(D) 2006 में
[उत्तर : (C)]
11. सूचना का अधिकार किस प्रकार का अधिकार है ?
(A) सामाजिक
(B) धार्मिक
(C) वेधानिक
(D) परंपरागत
[उत्तर : (C)]
12. उपभोक्ता जागरण के लिए सरकार का सबसे प्रचलित नारा है।
(A) ‘जागो ग्राहक जागो’
(B) ‘धोखाधड़ी से बचो’
(C) ‘अपने अधिकारों को पहचानो’
(D) ‘सजग उपभोक्ता बनो’
[उत्तर : (A)]
13. भारत में ‘मानव अधिकार सुरक्षा अधिनियम’ पारित हुआ
(A) 1981 में
(B) 1991 में
(C) 1993 में
(D) 1995 में
[उत्तर : (C)]
14. हॉलमार्क का शब्दचिह्न (लॉगो) किस वस्तु की गुणवत्ता का प्रमाण है?
(A) बोतलबंद पेय
(B) बिजली उपकरण
(C) सोने के आभूषण
(D) खाद्य पदार्थ
[उत्तर : (C)]]
15. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की स्थापना हुई।
(A) 1981 में
(B) 1991 में
(C) 1993 में
(D) 1995 में
[उत्तर : (C)]
16. उपभोक्ता अधिकार दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 17 मार्च
(B) 15 मार्च
(C) 19 अप्रैल
(D) 22 अप्रैल
[उत्तर : (B)]
17. स्वर्णभूषणों की परिशुद्धता को सुनिश्चित करने के लिए किस मान्यता प्राप्त चिह्न का होना आवश्यक है?
(A) ISI मार्क
(B) हॉलमार्क
(C) एगमार्क
(D) इनमें से कोई नहीं
[उत्तर : (B)]
18. ISI का प्रतीक हमारी रक्षा करती है
(A) नकली और गैरमानक उत्पादों से
(B) विक्रेताओं द्वारा गलत सामान देने से
(C) घटिया वस्तुओं से
(D) उपर्युक्त सभी
[उत्तर : (A)]
19. भारत मानक ब्यूरो है
(A) भारत की प्रमुख मानकीकरण संस्था
(B) एक अन्तर्राष्ट्रीय मानकीकरण संस्था
(C) एक राज्य की मानकीकरण संस्था
(D) उपर्युक्त सभी
[उत्तर : (A)]]
20. उपभोक्ताओं को सामान खरीदते समय निम्नलिखित में से किस मार्क को देखना चाहिए?
(A) एगमार्क
(B) बुलमार्क
(C) हॉलमार्क
(D) उपर्युक्त सभी
[उत्तर : (D)]
Bihar Board 10th ‘वैश्वीकरण’ का सम्पूर्ण Objective
21. अंतर्राष्ट्रीय मानक संगठन (ISO) का मुख्यालय कहाँ है?
(A) जेनेवा
(B) ढाका
(C) न्यूयार्क
(D) लंदन
[उत्तर : (A)
22. उपभोक्ता शोषण का मुख्य कारण है
(A) सूचना का अभाव
(B) ज्ञान की कमी
(C) विक्रेताओं द्वारा मूर्ख बनाना
(D) इनमें से कोई नहीं
[उत्तर : (A)]
23. यदि उपभोक्ता की शिकायत एक करोड़ से अधिक का हो तो उसे कहाँ शिकायत दर्ज करानी होगी?
(A) जिला उपभोक्ता फोरम
(B) राज्य उपभोक्ता फोरम
(C) राष्ट्रीय आयोग
(D) इनमें से कोई नहीं
[(उत्तर : (C)]