Hindi Grammar Class 10 Objective Question – काल
नमस्कार दोस्तों Hindi-Exam.Com पर आपका स्वागत है, इस पोस्ट में आज हम आपको Hindi Grammar Class 10 का संपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन देने जा रहे हैं। जैसा की आप जानते है कि आजकल Hindi Exam में बहुत ज्यादा Hindi Vyakaran पूछा जा रहा है | इसी को ध्यान में रखते हुए हम आपके के लिए Hindi Grammar Class 10 के ऐसे Objective Question लाये है, जो आपके आनेवाले Exam के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा | इसीलिए हमारी सलाह है की दिए गये Hindi Grammar Class 10 ध्यान से पढ़े ! बार- बार पढ़े जिस से आपकी तैयारी अच्छी हो |
अगर आपको हिंदी व्याकरण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन की सम्पूर्ण जानकारी चाहिए तो यह पोस्ट अंत तक पढ़े। इस पोस्ट में हमने काल के हर एक Objective Question को अच्छे से बताया है!
1. काल के कितने भेद हैं?
(A) तीन
(B) दो
(C) चार
(D) पाँच
[उत्तर : (A)]
2. वर्तमान काल के कितने भेद हैं?
(A) तीन
(B) दो
(C) चार
(D) पाँच
[उत्तर : (C)]
3. भूतकाल कितने प्रकार के होते हैं?
(A) चार
(B) पाँच
(C) तीन
(D) छह
[उत्तर : (D)]
4. भविष्यत्काल के कितने प्रकार हैं?
(A) चार
(B) पाँच
(C) तीन
(D) छह
[उत्तर : (B)]
5. ‘सीता खाती है।’ इस वाक्य का भूतकाल कौन सा वाक्य होगा?
(A) सीता खाएगी
(B) सीता खा चुकी
(C) सीता खा रही है
(D) इनमें से कोई नहीं
[उत्तर : (B)]
6. ‘ज्ञानू रोता है।’ इस वाक्य का भूतकाल कौन सा वाक्य होगा?
(A) ज्ञानू रो चुका
(B) ज्ञानू रो रहा है
(C) ज्ञानू रोता है
(D) इनमें से कोई नहीं
[उत्तर : (A)]
7. ‘यश ने गाना गया।’ इस वाक्य का भविष्यत् काल कौन सा वाक्य होगा?
(A) यश गाना गा रहा है।
(B) यश गाना गाएगा।
(C) यश गाना गा चुका है।
(D) इनमें से कोई नहीं
[(उत्तर : (B)]
9. ‘माहेन सो गया।’ इस वाक्य का भूतकाल कौन सा वाक्य होगा?
(A) मोहन सोएगा।
(B) मोहन सो रहा है
(C) मोहन सो चुका है।
(D) इनमें से कोई नहीं
[उत्तर : (A)]