Bihar Board Class 10th Social Science Objective – (घ) खनिज संसाधन
नमस्कार दोस्तों Hindi-Exam.Com पर आपका स्वागत है, इस पोस्ट में Bihar Board Class 10th Social Science के पाठ भारत : संसाधन एवं उपयोग के खण्ड (घ) खनिज संसाधन का सम्पूर्ण Objective Question-Answer दिया है ,ताकि आपकी तैयारी और अच्छी हो सके ! जैसा की आप जानते है कि आजकल Bihar Board Class 10th Social Science परीक्षा में बहुत ज्यादा Objective Question पूछा जा रहा है !
इसी को ध्यान में रखते हुए हम आपके के लिए Bihar Board Class 10th Social Science परीक्षा के लिए ऐसे Objective Question लाये है, जो आपके आनेवाले Exam के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा ! इसीलिए हमारी सलाह है की दिए गये (घ) खनिज संसाधन पाठ का Objective Question ध्यान से पढ़े ! बार- बार पढ़े जिससे आपकी तैयारी अच्छी हो जाए !
1. भारत में लगभग कितने खनिज पाये गये हैं?
(A) 50
(B) 100
(C) 150
(D) 200
[उत्तर : (B)]
2. इनमें से कौन लौहयुक्त खनिज का उदाहरण है?
(A) मैंगनीज
(B) अभ्रक
(C) बॉक्साइट
(D) चूना-पत्थर
[उत्तर : (A)]]
3. निम्नलिखित में कौन अधात्विक खनिज का उदाहरण है?
(A) सोना
(B) टिन
(C) अभ्रक
(D) ग्रेफाइट
[उत्तर : (C)]
4. किस खनिज को उद्योगों की जननी कहा गया है?
(A) सोना
(B) ताँबा
(C) लोहा
(D) मैंगनीज
[उत्तर : (C)]
5. कौन लौह-अयस्क का एक प्रकार है?
(A) लिगनाइट
(B) हेमाटाइट
(C) बिटुमिनस
(घ) इनमें से सभी
[उत्तर : (B)]
6. कौन भारत का सबसे बड़ा लौह उत्पादक राज्य है?
(A) कर्नाटक
(B) गोवा
(C) उड़ीसा
(D) झारखण्ड
[उत्तर : (A)]
7. छत्तीसगढ़ भारत का कितना प्रतिशत लौह-अयस्क उत्पादन करता है?
(A) 10 प्रतिशत
(B) 20 प्रतिशत
(C) 30 प्रतिशत
(D) 40 प्रतिशत
[उत्तर : (B)]
8. मैंगनीज उत्पादन में भारत का विश्व में क्या स्थान है?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
[उत्तर : (C)]
9. एक टन इस्पात बनाने में कितने मैंगनीज का उपयोग होता है?
(A) 5 किग्रा
(B) 10 किग्रा
(C) 15 किग्रा
(D) 20 किग्रा
[उत्तर : (B)]
10. उड़ीसा किस खनिज का सबसे बड़ा उत्पादक है?
(A) लौह-अयस्क
(B) मैंगनीज
(C) टिन
(D) ताँबा
[उत्तर : (B)]
Bihar Board 10th ‘जल संसाधन’ का सम्पूर्ण Objective
11. अल्युमिनियम बनाने के लिए किस खनिज की आवश्यकता पड़ती है?
(A) मैंगनीज
(B) टिन
(C) लोहा
(D) बॉक्साइट
[उत्तर : (D)]
12. देश में ताँबे का कुल भण्डार कितना है?
(A) 100 करोड़ टन
(B) 125 करोड़ टन
(C) 150 करोड़ टन
(D) 175 करोड़ टन
[उत्तर : (B)]
13. बिहार-झारखण्ड में देश का कितना प्रतिशत अभ्रक का उत्पादन होता है?
(A) 60 प्रतिशत
(B) 70 प्रतिशत
(C) 80 प्रतिशत
(D) 90 प्रतिशत
[उत्तर : (C)]
14. सीमेंट उद्योग का सबसे प्रमुख कच्चा माल क्या है?
(A) चूना-पत्थर
(B) बॉक्साइट
(C) ग्रेनाइट
(D) लोहा
उत्तर : (A)]
15. निम्नलिखित में से किन चट्टानों की तह में खनिज जमा होता है?
(A) कायान्तरित चट्टानों
(B) आग्नेय चट्टानों
(C) अवसादी चट्टानों
(D) किसी में भी नहीं
[उत्तर : (C)]
16. शैलों के अपघटन से कौन-सी खनिज बनता है ? बाद में सिकुड़ा हुआ एक अपघटित पिंड-सा रह जाता है।
(A) कोयला
(B) बॉक्साइट
(C) सोना
(D) जिंक
[उत्तर : (B)]
17. भारत में प्राप्त सबसे महत्त्वपूर्ण धात्विक खनिज कौन है?
(A) लोहा
(B) हीरा
(C) नमक
(D) अभ्रक
[उत्तर : (A)]
18. ताँबा के उत्पादन में किस राज्य का सबसे महत्त्वपूर्ण स्थान है?
(A) झारखण्ड
(B) उत्तर प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) तमिलनाडु
[उत्तर : (A)]
19. अभ्रक का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन है?
(A) उड़ीसा
(B) तमिलनाडु
(C) झारखण्ड
(D) राजस्थान
[उत्तर : (C)]
20. अभ्रक की कितनी किस्में हैं?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
[उत्तर : (B)]
Bihar Board 10th ‘वन और वन्य प्राणी संसाधन’ का सम्पूर्ण Objective
21. बैलाडिला खान से कौन-सा खनिज निकाला जाता है?
(A) कोयला
(B) मैंगनीज
(C) लौह-अयस्क
(D) ताँबा
उत्तर : (C)]
22. कटनी खनिज-प्राप्ति स्थान किस राज्य में है?
(A) बिहार
(B) छत्तीसगढ़
(C) ओडिशा
(D) मध्य प्रदेश
[उत्तर : (D)]
23. सिलिकोसिस नामक दमघोंटू बीमारी किसे होती है?
(A) खदान कर्मियों को
(B) रेल कारखाना कर्मियों को
(C) विस्फोटक कारखाना कर्मियों को
(D) इनमें कोई नहीं
(उत्तर : (A)]
24. निम्नांकित में किस खनिज के साथ प्राकृतिक गैस पाई जाती है?
(A) कोयला
(B) चूना-पत्थर
(C) पेट्रोलियम
(D) यूरेनियम
[(उत्तर : (C)]
25. निम्नांकित में किस बंदरगाह से लोहे का निर्यात किया जाता है?
(A) मुंबई
(B) कोलकाता
(C) पारादीप
(D) विशाखापट्नम
[उत्तर : (D)]
26. कन्नड़ शब्द ‘कुद्रेमुख’ का क्या अर्थ होता है?
(A) घोड़े के मुख के समान
(B) कुत्ते के मुख के समान
(C) बाघ के मुख के समान
(D) इनमें सभी
[उत्तर : (A)]
27. पीतल बनाया जाता है
(A) ताँबा से
(B) जस्ता से
(C) ताँबा और जस्ता से
(D) ताँबा, जस्ता और टिन से
उत्तर : (C)]
28. लौह-अयस्क का उपयोग किस उद्योग में किया जाता है।
(A) स्टील
(B) इस्पात
(C) विद्युत
(D) इनमें से कोई नहीं
[उत्तर : (B)]
29. बंगाल रूबी नामक अभ्रक कहाँ मिलता है।
(A) झारखंड
(B) बिहार
(C) उड़ीसा
(D) मध्य प्रदेश
[उत्तर : (A)]
30. कोयले का सर्वोत्तम प्रकार कौन-सा है?
(A) एन्थ्रेसाइट
(B) पीट
(C) लिग्नाइट
(D) बिटुमिनस
[उत्तर : (A)]