Bihar Board Political Science Objective – लोकतंत्र में सत्ता की साझेदारी
नमस्कार दोस्तों Hindi-Exam.Com पर आपका स्वागत है, इस पोस्ट में Bihar Board Political Science के पाठ लोकतंत्र में सत्ता की साझेदारी का सम्पूर्ण Objective Question-Answer दिया है ,जैसा की आप जानते है कि आजकल Bihar Board Political Science परीक्षा में बहुत ज्यादा Objective Question पूछा जा रहा है !
इसी को ध्यान में रखते हुए हम आपके के लिए Bihar Board Political Science परीक्षा के लिए ऐसे Objective Question लाये है, जो आपके आनेवाले Exam के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा ! इसीलिए हमारी सलाह है की दिए गये लोकतंत्र में सत्ता की साझेदारी पाठ का Objective Question ध्यान से पढ़े ! बार- बार पढ़े जिससे आपकी तैयारी अच्छी हो जाए !
1. निम्नलिखित व्यक्तियों में से कौन लोकतंत्र में रंगभेद के विरोधी नहीं थे?
(A) किंग मार्टिन लूथर
(B) महात्मा गाँधी
(C) ओलंपिक धावक टोमी स्मिथ एवं जॉन कार्लोस
(D) जेड गुडी
[(उत्तर : (D)]
2. भारत में कहाँ औरतों के लिए आरक्षण की व्यवस्था है।
(A) लोकसभा
(B) विधानसभा
(C) मंत्रिमंडल
(D) पंचायती राज संस्थाएँ
[उत्तर : (D)]
3. भारत में पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं के लिए कितनी सीटें आरक्षित हैं?
(A) 50%
(B) 25%
(C) 33%
(D) इनमें कोई नहीं
[उत्तर : (C)]
4. भारत में किस तरह के लोकतंत्र की व्यवस्था की गई है?
(A) प्रत्यक्ष
(B) अप्रत्यक्ष
(C) प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष दोनों
(D) इनमें कोई नहीं
उत्तर : (B)]
5. भारतीय संविधान के बारे में इनमें से कौन-सा कथन सही है?
(A) यह धर्म के आधार पर भेदभाव की मनाही करता है।
(B) यह एक धर्म को राजकीय धर्म बनाता है।
(C) सभी लोगों को कोई भी धर्म मानाने की आजादी देता है।
(D) किसी धार्मिक समुदाय में सभी नागरिकों को बराबरी का अधिकार देता है
[उत्तर : (A)]
6. जाति पर आधारित विभाजन निम्नलिखित देशों में से किस एक देश में है?
(A) नार्वे
(B) डेनमार्क
(C) स्वीडेन
(D) भारत
[उत्तर : (D)]
7. श्रम के लैंगिक विभाजन के परिणाम निम्नलिखित में से क्या हुए?
(A) स्त्रियाँ चहारदीवारी में सिमट कर रह गयीं
(B) स्त्रियाँ आर्थिक रूप से विपन्न रह गयीं।
(C) स्त्रियाँ स्वतंत्र हो गयीं
(D) स्त्रियाँ श्रम करने जैसी बीमारी से बची गयीं
[उत्तर : (A)]
8. निम्नलिखित में से लैंगिक असमानता का आधार है।
(A) स्त्री-पुरुष की जैविक बनावट
(B) दोनों के बारे में प्रचलित रूढ़ छवियाँ और सामाजिक भूमिकाएँ
(C) दोनों में साक्षरता दर
(D) दोनों के आर्थिक आधार
[उत्तर : (B)]
9. सामाजिक विभाजनों को संभालने के संदर्भ में इनमें से कौन-सा बयान लोकतांत्रिक व्यवस्था पर लागू नहीं होता?
(A) लोकतंत्र में राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के चलते सामाजिक विभाजनों की छाया राजनीति पर भी पड़ता है ।
(B) लोकतंत्र में विभिन्न समुदायों के लिए शांतिपूर्ण ढंग से अपनी शिकायतें जाहिर करना संभव है।
(C) लोकतंत्र सामाजिक विभाजनों को हल करने का सबसे अच्छा तरीका है
(D) लोकतंत्र सामाजिक विभाजनों के आधार पर समाजक विखंडन की ओर ले जाता है
[उत्तर : (D)]
10. निम्नलिखित बयानों में सही बयान कौन-सा है?
(A) भारत जैसे लोकतांत्रिक देशों में ही सामाजिक विभेद उत्पन्न होते हैं
(B) सामाजिक विभेद पर राजनीति का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।
(C) एक लोकतांत्रिक व्यवस्था में एक व्यक्ति की कई पहचान होती है।
(D) सामाजिक विभेद हमेशा लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए घातक होते हैं।
[उत्तर : (C)]
Bihar Board 10th ‘बिहार : कृषि एवं वन संसाधन’ का सम्पूर्ण Objective
11. भारतीय संविधान में वर्णित स्वतंत्रता का अधिकार से संबंधित कौन-सा कथन सही है?
(A) संविधान के अनुच्छेद 17 में सभी नागरिकों को स्वतंत्रता का अधिकार दिया गया है
(B) संविधान के अनुच्छेद 19 में देश के सभी नागरिकों को स्वतंत्रता का मूल अधिकार दिया गया है।
(C) संविधान के अनुच्छेद 16 में देश के नागरिकों को स्वतंत्रता का अधिकार दिया गया है।
(D) भारतीय संविधान के अनुच्छेद 17 (ग) में नागरिकों को स्वतंत्रता का अधिकार दिया गया है
[उत्तर : (B)]
12. निम्नलिखित में सही कथन कौन है?
(A) बड़े लोकतांत्रिक देशों में ही सामाजिक विभेद उत्पन्न होते हैं।
(B) लोकतांत्रिक व्यवस्था में एक व्यक्ति की कई पहचान होती है।
(C) सामाजिक विभेद का राजनीति पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।
(D) सामाजिक विभेद हमेशा लोकतंत्र के लिए घातक नहीं होते हैं।
[उत्तर : (B)]
13. निम्नलिखित में किस देश को धार्मिक और जातीय आधार पर विखंडन का सामना करना पड़ा?
(A) बेल्जियम
(B) भारत
(C) यूगोस्लाविया
(D) नीदरलैंड
[उत्तर : (C)]
14. श्रीलंका में सत्ता में भागीदारी के संदर्भ में सही कथन क्या है?
(A) अल्पसंख्यकों का प्रभुत्व बनाए रखने का प्रयास
(B) बहुसंख्यक सिंहली-भाषी के हितों की उपेक्षा
(C) संघीय व्यवस्था अपनाकर सभी क्षेत्रों के हितों का ध्यान
(D) सरकार की नीतियों द्वारा सिंहली-भाषी बहुसंख्यकों का प्रभुत्व बनाए रखने का प्रयास
[उत्तर : (D)]
15. धर्म को समुदाय का मुख्य आधार माननेवाला व्यक्ति क्या कहलाता है?
(A) सांप्रदायिक
(B) जातिवादी
(C) आदर्शवादी
(D) धर्मनिरपेक्ष
[उत्तर : (A)]
16. इंगलैंड में महिलाओं को वयस्क मताधिकार किस वर्ष प्राप्त हुआ?
(A) 1918 में
(B) 1919 में
(C) 1995 में
(D) 1928 में
उत्तर : (A)
17. 15वीं लोकसभा में महिलाओं की कितनी भागीदारी थी?
(A) 10.68 प्रतिशत
(B) 15 प्रतिशत
(C) 33 प्रतिशत
(D) 50 प्रतिशत
[उत्तर : (A)]
18. 16वीं लोकसभा में महिला-सदस्यों की संख्या कितनी है?
(A) 60
(B) 61
(C) 63
(D) 65
[उत्तर : (D)]
19. अधिकारों और अवसरों के मामले में महिला को विशेष प्रश्रय देनेवाला व्यक्ति क्या कहलाता है?
(A) सांप्रदायिक
(B) नारीवादी
(C) धर्मनिरपेक्ष
(D) इनमें कोई नहीं
[उत्तर : (B)]
20. 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत में कितने प्रतिशत महिलाएँ साक्षर हैं?
(A) 61.9%
(B) 70%
(C) 64.6%
(D) 60%
[उत्तर : (C)]
Bihar Board 10th ‘मानचित्र अध्ययन’ का सम्पूर्ण Objective
21. भारत में पंचायती राज की संस्थाओं में महिलाओं के लिए कितने प्रतिशत आरक्षण कर दिया गया है?
(A) 30%
(B) 33%
(C) 35%
(D) 40%
[उत्तर : (B)]
22. “एक आदमी अपना सब कुछ छोड़ सकता है, परंतु वह जाति व्यवस्था में अपने विश्वास की तिलांजलि नहीं दे सकता।” यह कथन है।
(A) महात्मा गाँधी
(B) बाबा साहेब अम्बेडकर
(C) सुभाष चन्द्र बोस
(D) जगजीवन राम
[उत्तर : (D)]
23. बांग्लादेश का उदय कब हुआ?
(A) 1961
(B) 1971
(C) 1975
(D) 1980
[उत्तर : (B)]
24. बिहार पंचायत राज अधिनियम, 2006 में पंचायती संस्थाओं में महिलाओं के लिए कितने प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था है?
(A) 40%
(B) 60%
(C) 50%
(D) 33%
[उत्तर : (C)]
25. अंतरराष्ट्रीय महिला वर्ष घोषित किया गया
(A) 1974
(B) 1984
(C) 1975
(D) 1980
[उत्तर : (C)]