Bihar Board Matric Economics Objective – हमारी वित्तीय संस्थाएं
नमस्कार दोस्तों Hindi-Exam.Com पर आपका स्वागत है, इस पोस्ट में Bihar Board Matric Economics के पाठ हमारी वित्तीय संस्थाएं का सम्पूर्ण Objective Question-Answer दिया है ,जैसा की आप जानते है कि आजकल Bihar Board Matric Economics परीक्षा में बहुत ज्यादा Objective Question पूछा जा रहा है !
इसी को ध्यान में रखते हुए हम आपके के लिए Bihar Board Matric Economics परीक्षा के लिए ऐसे Objective Question लाये है, जो आपके आनेवाले Exam के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा ! इसीलिए हमारी सलाह है की दिए गये हमारी वित्तीय संस्थाएं पाठ का Objective Question ध्यान से पढ़े ! बार- बार पढ़े जिससे आपकी तैयारी अच्छी हो जाए !
1. वाणिज्यिक बैंक का राष्ट्रीयकरण कब हुआ था?
(A) 1966 में
(B) 1969 में
(C) 1980 में
(D) 1975 में
उत्तर : (B)]
2. भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना कब हुई?
(A) 1934
(B) 1935
(C) 1948
(D) 1951
[उत्तर : (B)]
3. गैर-संस्थागत वित्त प्रदान करने वाले सबसे लोकप्रिय साधन है?
(A) देशी बैंकर
(B) महाजन
(C) व्यापारी
(D) सहकारी बैंक
[उत्तर : (B)]
4. इनमें से कौन संस्थागत वित्त का साधन है?
(A) व्यापारी
(B) रिश्तेदार
(C) व्यावसायिक बैंक
(D) महाजन
[उत्तर : (C)]
5. भारत का केन्द्रीय बैंक कौन-सा है?
(A) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
(B) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(C) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(D) पंजाब नेशनल बैंक
[उत्तर : (A)]
6. व्यावसायिक बैंकों का सर्वप्रथम राष्ट्रीयकरण कब किया गया?
(A) 1966
(B) 1980
(C) 1969
(D) 1975
[उत्तर : (C)]
7. बिहार राज्य में कार्यरत केन्द्रीय सहकारी बैंक की संख्या कितनी है?
(A) 25
(B) 35
(C) 50
(D) 75
[उत्तर : (A)]
8. भारत में सहकारिता आन्दोलन का प्रारंभ कब हुआ?
(A) 1904 ई.
(B) 1905 ई.
(C) 1907 ई.
(D) 1920 ई.
[उत्तर : (A)]
9. भारत की वित्तीय राजधानी किस शहर को कहा गया है?
(A) मुम्बई
(B) दिल्ली
(C) पटना
(D) बेंगलुरू
[उत्तर : (A)]
10. भारत की आर्थिक व्यवस्था है।
(A) समाजवादी
(B) पूँजीवादी
(C) मिश्रित
(D) इनमें कोई नहीं
[उत्तर : (C)]
Bihar Board 10th ‘राज्य एवं राष्ट्र की आय’ का सम्पूर्ण Objective
11. सहकारिता प्रांतीय सरकारों का हस्तांतरित विषय कब बनी?
(A) 1929 ई.
(B) 1919 ई.
(C) 1914 ई.
(D) 1918 ई.
[उत्तर : (B)]
12. भारत में अभी कार्यरत क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की संख्या कितनी है?
(A) 192
(B) 196
(C) 190
(D) 199
[उत्तर : (B)]
13. वित्तीय सेवाओं की आवश्यकता होती है
(A) व्यक्तियों को
(B) व्यावसायिक संस्थानों को
(C) सरकार को
(D) इनमें सभी
[उत्तर : (D)]
14. वित्तीय संस्थाओं में किन संस्थाओं को सम्मिलित किया जाता है?
(A) व्यावसायिक बैंक
(B) सहकारी साख समितियाँ
(C) बीमा कंपनियाँ
(D) इनमें सभी
[उत्तर : (D)]
15. भारत में कितने राष्ट्रीयकृत बैंक हैं?
(A) 14
(B) 19
(C) 20
(D) 21
[उत्तर : (D)]
16. भारतीय बैंकिंग प्रणाली के शीर्ष पर है
(A) व्यावसायिक बैंक
(B) सहकारी बैंक
(C) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(D) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
[उत्तर : (D)]
17. कृषि को दीर्घकालीन ऋण प्रदान करनेवाली संस्था है
(A) प्राथमिक कृषि-साख समिति
(B) व्यावसायिक बैंक
(C) भूमि विकास बैंक
(D) महाजन
[उत्तर : (C)]
18. बिहार में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की संख्या है
(A) 3
(B) 10
(C) 15
(D) 25
[उत्तर : (A)]
19. स्वयं-सहायता समूह में लगभग सदस्य होते हैं।
(A) 1-3
(B) 15-20
(C) 55-60
(D) 50-70
[उत्तर : (B)]
20. भारतीय पूँजी बाजार ……. वित्तीय सहायता प्रदान करता है।
(A) अल्पकालीन
(B) दीर्घकालीन
(C) ‘A’ एवं ‘B’ दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
[उत्तर : (B)]
Bihar Board 10th ‘मुद्रा बचत एवं साख’ का सम्पूर्ण Objective
21. व्यावसायिक बैंक कितने प्रकार की जमाराशि को स्वीकार करते हैं।
(A) दो
(B) चार
(C) पाँच
(D) आठ
[उत्तर : (B)]
22. शेयर बाजार की नियामक संस्था है
(A) SIDBI
(B) SEBI
(C) RBI
(D) STOCK EXCHANGE
[उत्तर : (D)]