Bihar Board Class 10th Social Science Objective – Disaster Management ( आपदा प्रबन्धन )
नमस्कार दोस्तों Hindi-Exam.Com पर आपका स्वागत है, इस पोस्ट में Bihar Board 10th Social Science के Disaster Management (आपदा प्रबन्धन) का सम्पूर्ण Objective Question-Answer दिया है ,जैसा की आप जानते है कि आजकल Bihar Board 10th Disaster Management परीक्षा में बहुत ज्यादा Objective Question पूछा जा रहा है !
इसी को ध्यान में रखते हुए हम आपके के लिए Bihar Board 10th Disaster Management (आपदा प्रबन्धन) परीक्षा के लिए ऐसे Objective Question लाये है, जो आपके आनेवाले Exam के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा ! इसीलिए हमारी सलाह है की दिए गये Disaster Management (आपदा प्रबन्धन) का Objective Question ध्यान से पढ़े ! बार- बार पढ़े जिससे आपकी तैयारी अच्छी हो जाए !
1. नदियों में बाढ़ आने का प्रमुख कारण क्या है?
A) जल की अधिकता
(B) वर्षा की अधिकता
(C) नदी की तली में अवसाद का जमाव
(D) इनमें से कोई नहीं
[उत्तर : (B)]
2. भूकम्प संभावित क्षेत्रों में भवनों की आकृति कैसी होनी चाहिए?
(A) अंडाकार
(B) त्रिभुजाकार
(C) चौकोर
(D) आयताकार
[उत्तर : (D)]
3. सुनामी का प्रमुख कारण क्या है?
(A) समुद्र में भूकम्प का आना
(B) द्वीप पर भूकम्प का आना
(C) स्थलीय क्षेत्र पर भूकंप का आना
(D) इनमें से कोई नहीं
[उत्तर : (A)]
4. भूकम्प केन्द्र के उर्ध्वाधर पृथ्वी पर स्थित केन्द्र को क्या कहा जाता है?
(A) भूकम्प केन्द्र
(B) अधिकेन्द्र
(C) केन्द्र
(D) इनमें से कोई नहीं
[(उत्तर : (B)]
5. बाढ़ से सबसे अधिक हानि होती है।
(A) फसल को
(B) पशुओं को
(C) भवनों को
(D) इनमें से सभी को
[उत्तर : (D)]
6. कृषि सुखाड़ होता है
(A) जल के अभाव में
(B) मिट्टी की नमी के अभाव में
(C) मिट्टी के क्षय के कारण
(D) मिट्टी की लवणता के कारण
[उत्तर : (A)]
7. निम्न में से कौन मानव जनित आपदा है?
(A) साम्प्रदायिक दंगे
(B) आतंकवाद
(C) महामारी
(D) इनमें से सभी
[उत्तर : (B)]
8. इनमें से कौन प्राकृतिक आपदा नहीं है?
(A) सुनामी
(B) बाढ़
(C) आतंकवाद
(D) भूकम्प
[उत्तर : (C)]
9. भूकम्प निम्नलिखित में कौन प्राकृतिक आपदा है?
(A) आग लगना
(B) बम विस्फोट
(C) भूकम्प
(D) रासायनिक दुर्घटना
[उत्तर : (C)]
10. बिहार का कौन-सा क्षेत्र बाढ़ग्रस्त क्षेत्र है?
(A) पूर्वी बिहार
(B) दक्षिणी बिहार
(C) पश्चिमी बिहार
(D) उत्तरी बिहार
[उत्तर : (D)]
Bihar Board 10th ‘मुद्रा बचत एवं साख’ का सम्पूर्ण Objective
11. निम्नलिखित में से किस नदी को ‘बिहार का शोक’ कहा जाता है?
(A) गंगा
(B) गंडक
(C) कोसी
(D) पुनपुन
[उत्तर : (C)]
12. बाढ़ क्या है?
(A) प्राकृतिक आपदा
(B) मानवजनित आपदा
(C) सामान्य आपदा
(D) इनमें कोई नहीं
[उत्तर : (A)]
13. सूखा किस प्रकार की आपदा है?
(A) प्राकृतिक आपदा
(B) मानवीय आपदा
(C) सामान्य आपदा
(D) इनमें कोई नहीं
[उत्तर : (A)]
14. सूखे की स्थिति किस प्रकार आती है?
(A) अचानक
(B) पूर्व सूचना के अनुसार
(C) धीरे-धीरे
(D) इनमें कोई नहीं
[उत्तर : (C)]
15. सुनामी किस स्थान पर आता है?
(A) स्थल
(B) समुद्र
(C) आसमान
(D) इनमें कोई नहीं
[उत्तर : (B)]
16. मानव शरीर में आग से जलने की स्थिति में जले हुए स्थान पर क्या प्राथमिक उपचार करना चाहिए?
(A) ठंडा पानी डालना
(B) गर्म पानी डालना
(C) अस्पताल पहुँचाना
(D) इनमें कोई नहीं
[उत्तर : (A)]
17. सामान्य संचार व्यवस्था के बाधित होने का मुख्य कारण है
(A) केबुल का टूट जाना
(B) संचार टावरों की दूरी
(C) टावरों की ऊँचाई में कमी
(D) इनमें कोई नहीं
[उत्तर : (A)]
18. संचार का सबसे लोकप्रिय साधन है
(A) सार्वजनिक टेलीफोन
(B) मोबाइल
(C) वॉकी-टॉकी
(D) रेडियो
[उत्तर : (A)]
19. सूखे के लिए जिम्मेदार कारक है।
(A) वर्षा की कमी
(B) भूकम्प
(C) बाढ़
(D) ज्वालामुखी क्रिया
[(उत्तर : (A)]
20. बाढ़ के समय निम्नलिखित में से किस स्थान पर जाना चाहिए?
(A) ऊँची भूमि वाले स्थान पर
(B) गाँव के बाहर
(C) जहाँ हैं उसी स्थान पर
(D) खेतों में
[उत्तर : (A)]
Bihar Board 10th ‘हमारी वित्तीय संस्थाएं’ का सम्पूर्ण Objective
21. सूखे से बचाव का एक मुख्य तरीका है।
(A) नदियों को आपस में जोड़ देना
(B) वर्षा जल संग्रह करना
(C) बाढ़ की स्थिति उत्पन्न करना
(D) इनमें कोई नहीं
[उत्तर : (B)]
22. 26 दिसम्बर, 2004 को विश्व के किस हिस्से में भयंकर सुनामी आया था?
(A) पश्चिम एशिया
(B) प्रशांत महासागर
(C) अटलांटिक महासागर
(D) बंगाल की खाड़ी
[उत्तर : (D)]
23. भूकम्प से पृथ्वी की सतह पर पहुँचने वाली सबसे पहली तरंग को किस नाम से जाना जाता है?
(A) पी-तरंग
(B) एस-तरंग
(C) एल-तरंग
(D) टी-तरंग
[उत्तर : (A)]
24. भूकम्प अथवा सुनामी से बचाव का इनमें से कौन-सा तरीका सही नहीं है?
(A) भूकम्प के पूर्वानुमान को गंभीरता से लेना
(B) भूकम्प निरोधी भवनों का निर्माण करना
(C) गैर-सरकारी संगठनों द्वारा राहत कार्य हेतु तैयार रहना
(D) भगवान भरोसे बैठे रहना
[उत्तर : (D)]
25. मलवे के नीचे दबे हुए लोगों का पता लगाने के लिए किस यंत्र की मदद ली जाती है?
(A) दूरबीन
(B) इंफ्रारेड कैमरा
(C) हेलीकॉप्टर
(D) टेलीस्कोप
[उत्तर : (B)]
26. महासागर के तली पर होनेवाले कंपन को किस नाम से जाना जाता है?
(A) भूकम्प
(B) चक्रवात
(C) सुनामी
(D) इनमें कोई नहीं
[उत्तर : (C)]
27. भूपटल के नीचे का वह स्थल जहाँ भूकम्प का जन्म होता है, क्या कहा जाता है?
(A) भूकम्प केन्द्र
(B) अधिकेन्द्र
(C) अनुकेन्द्र
(D) इनमें कोई नहीं
[उत्तर : (A)]
28. भूस्खलन वाले क्षेत्र में ढलान पर मकानों का निर्माण क्या है?
(A) उचित
(B) अनुचित
(C) लाभकारी
(D) उपयोगी
[उत्तर : (B)]
29. सुनामी प्रभावित क्षेत्र में मकानों का निर्माण कहाँ करना चाहिए?
(A) समुद्रतट के निकट
(B) समुद्रतट से दूर
(C) समुद्रतट से दूर ऊँचाई पर
(D) इनमें कोई नहीं
[उत्तर : (C)]
30. इनमें से कौन मानवजनित आपदा नहीं है?
(A) सांप्रदायिक दंगे
(B) आतंकवाद
(C) महामारी
(D) इनमें से सभी
[उत्तर : (C)]
31. बिहार किस भूकंप जोन में आता है?
(A) 2
(B) 4
(C) 3
(D) 5
[उत्तर : (C)]
32. वस्ती/मकान में आग लगने की स्थिति में क्या करना चाहिए?
(A) अग्निशामक यंत्र को बुलाना
(B) दरबाजे-खिड़कियाँ लगाना
(C) आग बुझाने तक इंतजार करना
(D) इनमें से कोई नहीं
[उत्तर : (A)]
33. सुदूर संवेदी उपग्रह (रिमोट सेसिंग उपग्रह) का प्रयोग किसलिए होता है?
(A) संचार के लिए
(B) मौसम विज्ञान के लिए
(C) संसाधनों की खोज के लिए
(D) दूरदर्शन के लिए
[उत्तर : (C)]
34. इनमें कौन पर्वतीय राज्यों के लिए गंभीर आपदा, किंत बिहार के लिए आपदा नहीं है?
(A) भूस्खलन और हिमस्खलन
(B) बाढ़
(C) सुनामी
(D) चक्रवात
[उत्तर : (A)]
35. आकस्मिक प्रबंधन का प्रमुख घटक कौन है?
(A) स्थानीय प्रशासन
(B) स्वयंसेवी संगठन
(C) गाँव या मुहल्ला
(D) इनमें सभी
[उत्तर : (D)]
36. निम्न में कौन प्राथमिक उपचार का सामान है?
(A) लाइफ जैकेट
(B) रस्सी
(C) सीढ़ी
(D) बैंडेज एवं टेप
[उत्तर : (D)]
37. 2011 में जापान में भूकंप एवं सुनामी किस दिन आया था?
(A) 9 मार्च
(B) 13 मार्च
(C) 16 मार्च
(D) 11 मार्च
[उत्तर : (D)]
38. आपदा प्रबंधन किया जाता है
(A) राष्ट्रीय स्तर पर
(B) राज्य स्तर पर
(C) जिला स्तर पर
(D) इनमें सभी
[उत्तर : (D)]
39. भूस्खलन-प्रभावित क्षेत्रों में ढलान पर मकान बनाया जाना है
(A) हितकारी
(B) लाभकारी
(C) उपयोगी
(D) असुरक्षित
[उत्तर : (D)]
40. प्रखंड स्तर पर आपदा प्रबंधन के लिए किसे उत्तरदायी बनाया गया है?
(A) आपदा प्रबंधन विभाग को
(B) जिला मजिस्ट्रेट को
(C) पंचायत समिति को
(D) इनमें सभी
[उत्तर : (C)]
41. 26 दिसंबर 2004 को बंगाल की खाड़ी में सुनामी आने से भारतीय द्वीपसमूह का कौन-सा प्वांइट विलुप्त हो गया?
(A) निकोबार प्वांइट
(B) 8° चैनल प्वांइट
(C) इंदिरा प्वांइट
(D) इनमें सभी
[उत्तर : (C)]
Bihar Board 10th ‘हमारी वित्तीय संस्थाएं’ का सम्पूर्ण Objective
43. समुद्रतल में होनेवाली प्राकृतिक हलचल का पता किससे लगाया जाता है?
(A) रेडियोमीटर
(B) भूकंपमीटर
(C) सुनामीटर
(D) इनमें कोई नहीं
[उत्तर : (C)]
44. आपदा-प्रभावित लोगों के लिए निम्नांकित में कौन जीवनरक्षक हो सकता है?
(A) राष्ट्रीय कैडेट कोर के स्वयंसेवक
(B) राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक
(C) ‘A’ एवं ‘B’ दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
[उत्तर : (C)]
44. भारत में चक्रवात आने की अवधि है।
(A) दिसंबर-जनवरी
(B) मार्च-अप्रैल
(C) अक्टूबर-नवंबर
(D) इनमें सभी
[उत्तर : (C)]
45. सिंचाई आयोग के अनुसार, हर वर्ष लगभग कितने भू-क्षेत्र पर सूखा पड़ता है?
(A) 16%
(B) 10%
(C) 20%
(D) 40%
[उत्तर : (A)]
46. देश का सर्वाधिक आपदाग्रस्त राज्य कौन है?
(A) पंजाब
(B) बिहार
(C) केरल
(D) झारखंड
[उत्तर : (B)]
47. 50 cm से कम वर्षावाले क्षेत्रों में कौन-सी स्थिति उत्पन्न होती है?
(A) बाढ़
(B) सुखाड़
(C) भूकंप
(D) सुनामी
[उत्तर : (B)]
48. कोई भी प्रबंधन तब तक सफल नहीं हो सकता जब तक कि उसमें
(A) सेना की सहभागिता न हो
(B) सरकार की सहभागिता न हो
(C) आम लोगों की सहभागिता न हो
(D) इनमें सभी
[उत्तर : (D)]
49. भारत के किस भाग में सुनामी की चेतावनी के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं?
(A) हिमालयी भाग में
(B) प्रायद्वीपीय भाग में
(C) तटीय भाग में
(D) मरुस्थलीय भाग में
[उत्तर : (C)]
50. भारत में किस वर्ष अत्यंत विनाशकारी भूकंप आया था?
(A) 1934 में
(B) 1948 में
(C) 1967 में
(D) 1990 में
[उत्तर : (A)]
51. भारत में किस वर्ष अत्यंत विनाशकारी चक्रवात आया था?
(A) 1995 में
(B) 1999 में
(C) 2002 में
(D) 2012 में
[उत्तर : (B)]
52. इंडियन प्लेट के खिसकने की दर है।
(A) 5 से 10 cm प्रतिवर्ष
(B) 3 से 5 cm प्रतिवर्ष
(C) 10 से 15 cm प्रतिवर्ष
(D) 15 से 20 cm प्रतिवर्ष
[उत्तर : (B)]
53. एन०डी०आर०एफ० (NDRF) का विस्तारित रूप होगा
(A) नेशनल डिजास्टर रियल फोर्स
(B) नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फुड
(C) नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स
(D) इनमें से कोई नहीं
[उत्तर : (C)]
54. 2001 में भूकंप किस क्षेत्र में आया था?
(A) भुज
(B) सूरत
(C) अहमदाबाद
(D) गाँधीनगर
[उत्तर : (A)]
55. भूकंप एवं सुनामी को किस यंत्र से मापन किया जाता है?
(A) रियक्टर स्केल
(B) बैरोमीटर
(C) हाइग्रोमीर
(D) तरंग
[उत्तर : (A)]
56. सूखे के लिए जिम्मेवार कारक हैं
(A) वर्षा की कमी
(B) भूकंप
(C) बाढ़
(D) ज्वालामुख क्रिया
[उत्तर : (A)]
57. 1999 का भयंकर चक्रवात किस राज्य में आया था।
(A) उड़ीसा
(B) पश्चिम बंगाल
(C) आंध्र प्रदेश
(D) केरल
[उत्तर : (A)]
58. इनमें से कौन आकस्मिक प्रबंधन के घटक नहीं है?
(A) स्थानीय प्रशासन
(B) स्वयंसेवी संगठन
(C) संगीतकार
(D) स्थानीय लोग
[उत्तर : (C)]