Bihar Board 10th Political Science Objective – सत्ता में साझेदारी की कार्यप्रणाली
नमस्कार दोस्तों Hindi-Exam.Com पर आपका स्वागत है, इस पोस्ट में Bihar Board 10th Political Science के पाठ सत्ता में साझेदारी की कार्यप्रणाली का सम्पूर्ण Objective Question-Answer दिया है ,जैसा की आप जानते है कि आजकल Bihar Board 10th Political Science परीक्षा में बहुत ज्यादा Objective Question पूछा जा रहा है !
इसी को ध्यान में रखते हुए हम आपके के लिए Bihar Board 10th Political Science परीक्षा के लिए ऐसे Objective Question लाये है, जो आपके आनेवाले Exam के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा ! इसीलिए हमारी सलाह है की दिए गये सत्ता में साझेदारी की कार्यप्रणाली पाठ का Objective Question ध्यान से पढ़े ! बार- बार पढ़े जिससे आपकी तैयारी अच्छी हो जाए !
1. ग्राम पंचायत का बजट कौन पास करता है?
(A) मुखिया
(B) पंचायत समिति
(C) जिला परिषद्
(D) ग्रामसभा
[उत्तर : (D)]
2. संघीय व्यवस्था में केन्द्र और राज्यों के बीच उत्पन्न विवादों को कौन निपटाता है?
(A) न्यायालय
(B) प्रधानमंत्री
(C) राष्ट्रपति
(D) संसद
उत्तर : (A)]
3. भारतीय संघीय व्यवस्था में शिक्षा किस सूची के अन्तर्गत आता है?
(A) राज्य सूची
(B) केन्द्र सूची
(C) अवशेषाधिकार
(D) समवर्ती सूची
[उत्तर : (D)]
4. किस सांविधानिक संशोधन से स्थानीय शासन को सांविधानिक दर्जा दिया गया?
(A) 92वाँ
(B) 73वाँ और 74वाँ
(C) 98वाँ
(D) 61वाँ और 64वाँ
[उत्तर : (B)]
5. निम्नलिखित में से किस राज्य का नाम बदल दिया गया है?
(A) बिहार
(B) कर्नाटक
(C) उड़ीसा
(D) सिक्किम
[उत्तर : (C)]
6. संघ राज्य की विशेषता नहीं है
(A) लिखित संविधान
(B) शक्तियों का विभाजन
(C) एकहरी शासन व्यवस्था
(D) सर्वोच्च न्यायालय
[उत्तर : (B)]
7. समवर्ती सूची में रखा जाता है
(A) राज्य
(B) केन्द्र एवं राज्य दोनों
(C) केन्द्र
(D) इनमें कोई नहीं
[उत्तर : (B)]
9. लोकतंत्र में निम्नलिखित में से एक कौन राजनीतिक शक्ति का स्रोत है?
(A) संविधान
(B) विधायिका
(C) कार्यपालिका
(D) जनता
[उत्तर : (D)]
10. भारत में सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है?
(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) संसद
(D) उपराष्ट्रपति
[उत्तर : (B)]
11. संघ सरकार का उदाहरण है
(A) अमेरिका
(B) चीन
(C) ब्रिटेन
(D) इनमें कोई नहीं
[उत्तर : (A)]
12. संघीय शासन की इनमें कौन एक विशेषता नहीं है?
(A) शासन की शक्ति विभिन्न स्तर के सरकारों में बँट जाती है।
(B) सभी स्तरों की सरकारों के अधिकारों का स्रोत संविधान होता है
(C) निर्वाचित पदाधिकारी ही सरकार की सर्वोच्च ताकत का प्रयोग करते हैं
(D) इससे देश कमजोर होता है
[उत्तर : (D)]
13. संघीय व्यवस्था में सरकार कितने स्तरों की होती है?
(A) एक स्तरीय
(B) द्विस्तरीय
(C) त्रि-स्तरीय
(D) इनमें कोई नहीं
[उत्तर : (C)]
14. भारत को . . . . . का संघ’ कहा जाता है।
(A) गाँवों
(B) जिलों
(C) पंचायतों
(D) राज्यों
[उत्तर : (D)]
15. ग्राम कचहरी के मुखिया को क्या कहते हैं?
(A) पंच
(B) प्रमुख
(C) न्याय सेवक
(D) सरपंच
[उत्तर : (D)]
Bihar Board 10th ‘मानचित्र अध्ययन’ का सम्पूर्ण Objective
16. निम्नलिखित देशों में किस देश में संघात्मक शासन-व्यवस्था नहीं है?
(A) स्विट्जरलैंड
(B) भारत
(C) फ्रांस
(D) बेल्जियम
[उत्तर : (C)]
17. निम्नांकित में किसे विशेष राज्य का दर्जा प्राप्त है?
(A) बिहार
(B) आन्ध्र प्रदेश
(C) जम्मू-कश्मीर
(D) गुजरात
[उत्तर : (C)]
18. भारतीय संविधान में राज्य और केन्द्र सरकार को कितने सूचियों में बाँटा गया है?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
[उत्तर : (C)]
19. वेस्टइंडिज संगठन की स्थापना कब की गई?
(A) 1955
(B) 1956
(C) 1957
(D) 1958
[उत्तर : (D)]
20. सोवियत संघ का विघटन कब हुआ?
(A) 1989
(B) 1988
(C) 1990
(D) 1958
[उत्तर : (A)]
21. भारत में कितने प्रतिशत लोगों की भाषा हिन्दी है?
(A) 40
(B) 42
(C) 48
(D) 26
[उत्तर : (A)]
22. पंचायती राज अधिनियम भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में सम्मिलित है?
(A) अनुच्छेद 241
(B) अनुच्छेद 242
(C) अनुच्छेद 243
(D) अनुच्छेद 244
[उत्तर : (C)]
23. निम्नलिखित देशों में किस देश में संघात्मक शासन व्यवस्था नहीं है?
(A) भारत
(B) फ्रांस
(C) स्विट्जरलैंड
(D) बेल्जियम
[उत्तर : (B)]
24. निम्नलिखित में कौन केंद्रशासित प्रदेश है?
(A) छत्तीसगढ़
(B) उत्तराखंड
(C) चंडीगढ़
(D) केरल
[उत्तर : (C)]
25. भारतीय संविधान के 74वें संशोधन अधिनियम द्वारा नगरों के लिए किन स्थानीय संस्थाओं का प्रावधान किया गया है?
(A) नगर पंचायत
(B) नगर परिषद
(C) नगर निगम
(D) इनमें सभी
[उत्तर : (D)]
26. भारतीय संविधान का 73वाँ संशोधन अधिनियम निम्नलिखित में किससे संबंधित है?
(A) नगरपालिकाओं से
(B) पंचायती राज से
(C) ग्राम पंचायत से
(D) ग्राम कचहरी से
[उत्तर : (B)]
27. पंचायत सचिव किस संस्था का सचिव होता है?
(A) पंचायत समिति
(B) नगर पंचायत
(C) ग्राम पंचायत
(D) ग्राम कचहरी
[उत्तर : (C)]
28. भारत की भाषा नीति का एक सही लाभ क्या है?
(A) अँगरेजी भाषा का प्रभुत्व
(B) भाषा के आधार पर राज्यों के गठन से राष्ट्रीय हित की उपेक्षा
(C) अपनी-अपनी भाषा को सांविधानिक मान्यता दिलाने की होड़
(D) राष्ट्रीय एकता मजबूत
(उत्तर : (D)]
29. बिहार नगरपालिका अधिनियम, 2007 के अनुसार, कितनी जनसंख्यावाले शहरों में नगर परिषद का गठन किया जाता है?
(A) 20 हजार से अधिक
(B) 30 हजार से अधिक
(C) 40 हजार से अधिक
(D) इनमें कोई नहीं
[उत्तर : (C)]
30. बिहार में पंचायती राज संस्थाएँ हैं
(A) एक स्तरीय
(B) दो स्तरीय
(C) तीन स्तरीय
(D) चार स्तरीय
[उत्तर : (C)]
Bihar Board 10th ‘लोकतंत्र में सत्ता की साझेदारी’ का सम्पूर्ण Objective
31. निम्नलिखित में स्थानीय स्वशासन की ग्रामीण संस्था कौन है?
(A) पटना नगर निगम
(B) नगर परिषद
(C) नगर पंचायत
(D) जिला परिषद
[उत्तर : (D)]
32. पंचायत समिति का प्रधान कौन होता है?
(A) मुखिया
(B) सरपंच
(C) पंचायत सेवक
(D) प्रमुख
[उत्तर : (D)]
33. 2006 के बिहार पंचायत राज अधिनियम के अनुसार, ग्राम पंचायत की स्थापना के लिए आबादी की शर्त क्या है ?
(A) पाँच हजार
(B) सात हजार
(C) एक हजार
(D) दस हजार
[उत्तर : (D)]
34. निम्नलिखित में कौन पंचायत समिति का अंग है?
(A) पंचायत सेवक
(B) पंचायत सभा
(C) नगर पंचायत
(D) प्रमुख
[उत्तर : (D)]
35. भारत में कुल राज्यों की संख्या है
(A) 23
(B) 25
(C) 29
(D) 27
[उत्तर : (C)]
36. पटना नगर निगम में कितने वार्ड हैं?
(A) 75
(B) 72
(C) 70
(D) 80
[उत्तर : (A)]
37. पटना नगर निगम के प्रधान को क्या कहा जाता है?
(A) प्रधान
(B) महापौर
(C) निगमपति
(D) इनमें कोई नहीं
[उत्तर : (B)]
38. न्यायमिन्न निम्नलिखित में किस संस्था का सेवक है?
(A) ग्राम कचहरी
(B) ग्राम सभा
(C) पंचायत समिति
(D) नगर पंचायत
[उत्तर : (A)]
39. भारत में संघ एवं राज्यों के बीच अधिकारों के विभाजन से संबंधित कौन-सी सूची है?
(A) संघ सूची
(B) राज्य सूची
(C) समवर्ती सूची
(D) इनमें सभी
[उत्तर : (D)]
40. भारत में देशी राज्यों की संख्या कितनी थी?
(A) 420
(B) 565
(C) 741
(D) 645
[उत्तर : (B)]
41. राज्य पुनर्गठन आयोग की स्थापना किस वर्ष की गई?
(A) 1953 में
(B) 1954 में
(C) 1955 में
(D) 1956 में
[उत्तर : (A)]
42. झारखंड राज्य का गठन कब हुआ?
(A) 1 नवंबर 2000
(B) 9 नवंबर 2000
(C) 15 नवंबर 2000
(D) 15 नवंबर 2001
[उत्तर : (C)]
43. ग्राम पंचायत का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है?
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 3
[उत्तर : (B)]
Bihar Board 10th ‘लोकतंत्र में सत्ता की साझेदारी’ का सम्पूर्ण Objective
44. बिहार में नगर निगमों की संख्या है
(A) 9
(B) 10
(C) 11
(D) 12
[उत्तर : (D)]