Bihar Board 10th Social Science Objective – (ग) वन और वन्य प्राणी संसाधन
नमस्कार दोस्तों Hindi-Exam.Com पर आपका स्वागत है, इस पोस्ट में Bihar Board 10th Social Science के पाठ भारत : संसाधन एवं उपयोग के खण्ड (ग) वन और वन्य प्राणी संसाधन का सम्पूर्ण Objective Question-Answer दिया है ,ताकि आपकी तैयारी और अच्छी हो सके ! जैसा की आप जानते है कि आजकल Bihar Board 10th Social Science परीक्षा में बहुत ज्यादा Objective Question पूछा जा रहा है !
इसी को ध्यान में रखते हुए हम आपके के लिए Bihar Board 10th Social Science परीक्षा के लिए ऐसे Objective Question लाये है, जो आपके आनेवाले Exam के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा ! इसीलिए हमारी सलाह है की दिए गये (ग) वन और वन्य प्राणी संसाधन पाठ का Objective Question ध्यान से पढ़े ! बार- बार पढ़े जिससे आपकी तैयारी अच्छी हो जाए !
1. भारत में 2001 में कितने प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्र में वन का विस्तार था
(A) 25 प्रतिशत
(B) 19.27 प्रतिशत
(C) 20 प्रतिशत
(D) 20.60 प्रतिशत
[(उत्तर : (B)]
2. वन स्थिति रिपोर्ट के अनुसार भारत में वन का विस्तार है
(A) 20.60 प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्र में
(B) 20.55 प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्र में
(C) 20 प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्र में
(D) इनमें कोई नहीं
[(उत्तर : (B)]
3. बिहार में कितने प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्र में वन का फैलाव है
(A) 15%
(B) 21%
(C) 30%
(D) 7%
[उत्तर : (D)]
4. पूर्वोत्तर राज्यों के 188 आदिवासी जिलों में देश के कुल 41 कितना प्रतिशत वन है?
(A) 75 प्रतिशत
(B) 80.05 प्रतिशत
(C) 90.03 प्रतिशत
(D) 60.11 प्रतिशत
[उत्तर : (D)
5. भारत के किस राज्य में वन का सबसे अधिक विस्तार पाया जाता है?
(A) केरल
(C) मध्य प्रदेश
(B) कर्नाटक
9 D) उत्तर प्रदेश
[उत्तर : (C)]
6. 1951 से 1980 तक लगभग कितना वर्ग किलोमीटर वन क्षेत्र कृषि भूमि में परिवर्तित हुआ?
(A) 30,000
(B) 26,200
(C) 25,200
(D) 35,500
[उत्तर : (B)]
7. प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण पर 1968 में कौन-सा कनवेंशन हुआ था?
(A) अफ्रीकी कनवेंशन
(B) वेटलैंड्स कनवेंशन
(C) विश्व आपदा कनवेंशन
(D) इनमें कोई नहीं
[उत्तर : (A)]
8. इनमें कौन-सा जीव है जो केवल भारत में ही में पाया जाता है?
(A) घड़ियाल
(B) डॉलफिन
(C) ह्वेल
(D) कछुआ
[उत्तर : (A)]
9. भारत का राष्ट्रीय पक्षी है
(A) कबूतर
(B) हंस
(C) मयूर
(D) तोता
[उत्तर : (C)]
10. टैक्सोल का उपयोग होता है
(A) मलेरिया में
(B) एड्स में
(C) कैंसर में
(D) टी.बी. के लिए
[उत्तर : (C)]
Bihar Board 10th ‘भूमि और मृदा संसाधन’ का सम्पूर्ण Objective
11. ‘चरक’ का संबंध किस देश से था?
(A) म्यांमार से
(B) श्रीलंका से
(C) भारत से
(D) नेपाल से
[उत्तर : (C)]
12. रणथम्भौर टाइगर रिजर्व किस प्रदेश में है?
(A) राजस्थान
(B) मध्य प्रदेश
(C) हरियाणा
(D) उत्तर प्रदेश
[उत्तर : (A)]
13. वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम किस वर्ष पारित किया गया?
(A) 1972 में
(B) 1980 में
(C) 1985 में
(D) 1976 में
[उत्तर : (A)]
14. कंचनजंघा जैवमंडल रिजर्व किस राज्य में है?
(A) मिजोरम
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) मेघालय
(D) सिक्किम
[उत्तर : (D)]
15. इनमें कौन ‘चिपको आंदोलन’ से संबंधित है?
(A) अमर्त्य सेन
(B) हेमवतीनंदन बहुगुणा
(C) सुंदरलाल बहुगुणा
(D) मेधा पाटेकर
[उत्तर : (C)]
16. कुनैन किस रोग की दवा है?
(A) दमा
(B) कैंसर
(C) मलेरिया
(D) पेचिश
[उत्तर : (C)]
17. प्लाईवुड का निर्माण सर्वप्रथम किस देश ने शुरू किया?
(A) ब्रिटेन
(B) भारत
(C) अमेरिका
‘(D) जर्मनी
[उत्तर : (D)]
18. वन संरक्षण और प्रबंधन की दृष्टि से वनों को कितने वर्गों में बाँटा गया है?
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6
[उत्तर : (A)]
19. इनमें कहाँ मैंग्रोव वन का विस्तार सबसे अधिक है?
(A) पूर्वोत्तर क्षेत्र
(B) पश्चिमी तट
(C) सुंदरबन
(D) अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह
[उत्तर : (C)]
20. वन्य जीव एवं प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण का संबंध भारतीय संविधान की किस धारा से है?
(A) 20
(B) 21
(C) 31
(D) 41
[उत्तर : (B)]
Bihar Board 10th ‘जल संसाधन’ का सम्पूर्ण Objective
21. हॉट स्पॉट्स की पहचान पर किसने जोर दिया था?
(A) चरक
(B) नॉर्मेन मेयर्स
(C) अमर्त्य सेन
(D) महबूब हक
[उत्तर : (B)]
22. साल किस वन का वृक्ष है?
(A) शुष्क
(B) डेल्टाई
(C) सदाबहार
(D) पतझड़
[उत्तर : (D)]
23. भारत का राष्ट्रीय पशु है।
(A) हाथी
(B) चीता
(C) बाघ
(D) जीराफ
[उत्तर : (C)]
24. भारतीय वन्य जीव बोर्ड की स्थापना कब हुई थी?
(A) 1954
(B) 1952
(C) 1955
(D) 1960
[उत्तर : (B)]
25. वन विस्तार की दृष्टि से विश्व में भारत का स्थान है।
(A) 9वाँ
(B) 12वाँ
(C) 15वाँ
(D) 10वाँ
[उत्तर : (D)]
26. एक एन०जी०ओ० की वानिकी रिपोर्ट के अनुसार 1948 में विश्व में कितने हेक्टेयर भूमि पर वन का विस्तार था?
(A) 600 करोड़ हेक्टेयर में
(B) 400 करोड़ हेक्टेयर में
(C) 800 करोड़ हेक्येयर में
(D) 500 करोड़ हेक्टेयर में
[उत्तर : (B)]