भाषा – हिंदी व्याकरण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन कक्षा 12वीं
नमस्कार दोस्तों Hindi-Exam.Com पर आपका स्वागत है, इस पोस्ट में आज हम आपको हिंदी व्याकरण का संपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन देने जा रहे हैं। जैसा की आप जानते है कि आजकल Hindi Exam में बहुत ज्यादा हिंदी व्याकरण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पूछा जा रहा है ! इसी को ध्यान में रखते हुए हम आपके के लिए भाषा – हिंदी व्याकरण के ऐसे ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन लाये है, जो आपके आनेवाले Exam के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा | इसीलिए हमारी सलाह है की दिए गये भाषा – हिंदी व्याकरण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन ध्यान से पढ़े ! बार- बार पढ़े जिस से आपकी तैयारी अच्छी हो !
1. भाषा
1. कौन-सी लिपि दायीं से बायीं ओर लिखी जाती है?
(A) रोमन
(B) खरोष्ठी
(C) देवनागरी
(D) फारसी
Ans. (D)
2. देवनागरी लिपि क्या है?
(A) अक्षरात्मक
(B) वर्णनात्मक लिपि
(C) चित्र लिपि
(D) सूत्र लिपि
Ans. (A)
3. रोमन लिपि क्या है?
(A) सूत्र लिपि
(B) चित्र लिपि
(C) वर्णानात्मक लिपि
(D) अक्षरात्मक लिपि
Ans.(C)
4. भारत की प्राचीन लिपि कौन है?
(A) ब्राह्मी
(B) देवनागरी
(C) संस्कृत
(D) रोमन
Ans.(A)
5. हिन्दी की लिपि क्या है?
(A) संस्कृत
(B) देवनागरी
(C) रोमन
(D) चीनी
Ans.(B)
6. संस्कृत, मराठी और नेपाली भाषाओं की लिपि क्या है?
(A) संस्कृत
(B) नेपाली
(C) रोमन
(D) देवनागरी
Ans. (D)
कक्षा-12 PHYSICS का Chapter- wise सम्पूर्ण हल
12th Chemistry ‘जैव अणु’ का सम्पूर्ण Objective
7. देवनागरी लिपि का विकास किस लिपि से हुआ?
(A) ब्राह्मी
(B) गुरुमुखी
(C) रोमन
(D) गुरुमुखी
Ans. (A)
Mai saoj kumar 12 class Ars ßubject hindi english geography poltical science psychology