बिहार बोर्ड 10वीं राजनीतिविज्ञान वस्तुनिष्ठ लोकतंत्र की उपलब्धियां
नमस्कार दोस्तों Hindi-Exam.Com पर आपका स्वागत है, इस पोस्ट में बिहार बोर्ड 10वीं राजनीतिविज्ञान के पाठ लोकतंत्र की उपलब्धियां का सम्पूर्ण Objective Question-Answer दिया है ,जैसा की आप जानते है कि आजकल बिहार बोर्ड 10वीं राजनीतिविज्ञान परीक्षा में बहुत ज्यादा Objective Question पूछा जा रहा है !
इसी को ध्यान में रखते हुए हम आपके के लिए बिहार बोर्ड 10वीं राजनीतिविज्ञान परीक्षा के लिए ऐसे Objective Question लाये है, जो आपके आनेवाले Exam के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा ! इसीलिए हमारी सलाह है की दिए गये लोकतंत्र की उपलब्धियां पाठ का Objective Question ध्यान से पढ़े ! बार- बार पढ़े जिससे आपकी तैयारी अच्छी हो जाए !
1. इनमें से कौन-सी बात लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं के अनुरूप नहीं है?
(A) कानून के समक्ष समानता
(B) स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चनाव
(C) उत्तरदायी शासन व्यवस्था
(D) बहसंख्यकों का शासन
[उत्तर : (D)]
2. पंद्रहवीं लोकसभा चुनाव कब हुआ था?
(A) 2006
(B) 2007
(C) 2008
(D) 2009
[उत्तर : (D)]
3. लोकतंत्र संबंधी निम्नलिखित कथनों में कौन-सा एक कथन गलत है?
(A) सामाजिक संघर्षों को संभालने का तरीका देता है
(B) यह नागरिक समानता को बढ़ावा देता है
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) इनमें कोई नहीं
[उत्तर : (B)]
4. लोकतंत्र में शासकों पर निम्नलिखित में से किस एक का नियंत्रण रहना चाहिए?
(A) राजा का
(B) न्यायपालिका का
(C) जनता का
(D) बुद्धिजीवियों का
[उत्तर : (C)]
5. आज विश्व के लोकतांत्रिक देशों में आर्थिक विकास दर कितनी है?
(A) 2.96%
(B) 3.95%
(C) 4.95%
(D) 5.96%
[उत्तर : (B)]
6. लोकतंत्र को सर्वोत्तम शासन क्यों कहते हैं?
(A) इसमें राष्ट्रीय भावना का अभाव होता है।
(B) इसमें निर्णय में देरी होती है
(C) इसमें राजनीतिक चेतना का अभाव होता है।
(D) यह जनमत पर आधारित है
[उत्तर : (D)]
7. लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था के संदर्भ में कौन-सा कथन सही है?
(A) लोगों के बीच टकराव का अभाव
(B) आर्थिक असमानता का अभाव
(C) निर्णय लेने में देर, परंतु सही निर्णय लेने की संभावना
(D) सामाजिक असमानता का अंत
[उत्तर : (C)]
8. लोकतंत्र की उपलब्धियों में सबसे अधिक सहायक क्या है?
(A) अशिक्षा
(B) निर्धनता
(C) विकास
(D) विषमता
[उत्तर : (C)]
9. इनमें कौन लोकतंत्र के परिणामों के मूल्यांकन का सही आधार है?
(A) लोकतंत्र मूों का शासन है।
(B) लोकतंत्र में समय और धन का अपव्यय होता है।
(C) लोकतंत्र विविधताओं का साम्राज्य है।
(D) लोकतंत्र एक उत्तरदायी शासन व्यवस्था है।
[उत्तर : (D)]
10. भारतीय लोकतंत्र में कौन-सी बात देखने को नहीं मिलती?
(A) स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव
(B) स्वतंत्र न्यायपालिका
(C) बहुसंख्यकों का शासन
(D) उत्तरदायित्व का सिद्धांत
[उत्तर : (C)]
Bihar Board 10th ‘सत्ता में साझेदारी की कार्यप्रणाली’ का सम्पूर्ण Objective
11. लोकतंत्र का सर्वोत्तम गुण क्या है?
(A) शिक्षा का अभाव
(B) नागरिकों की गरिमा में वृद्धि
(C) जनसंख्या की अधिकता
(D) बहुदलीय पद्धति
[उत्तर : (B)]
12. “लोकतंत्र जनता का, जनता के द्वारा और जनता के लिए शासन है।” यह कथन किसका है?
(A) अरस्तू का
(B) जॉर्ज वाशिंगटन का
(C) अब्राहम लिंकन का
(D) लॉर्ड ब्राइस का
[उत्तर : (C)]
13. “हाँ! असम्मानित लोकतंत्र, मैं तुझे प्यार करता हूँ।” यह कथन है
(A) अब्राहम लिंकन
(B) एडवर्ड कारपेंटर
(C) जॉर्ज वाशिंगटन
(D) अरस्तू
[उत्तर : (B)]
14. बिहार की ……………..में लिच्छवी गणतंत्र फला-फुला।
(A) वैशाली
(B) पूर्णिया
(C) सोनपुर
(D) मधेपुरा
[उत्तर : (A)]
Bihar Board 10th ‘लोकतंत्र में प्रतिस्पर्धा एवं संघर्ष’ का सम्पूर्ण Objective
15. लोकतंत्र एक उत्तरदायी और …………….. सरकार है।
(A) वैध
(B) अवैध
(C) संघ
(D) इनमें से कोई नहीं
[उत्तर : (A)]