बिहार बोर्ड मैट्रिक राजनीतिविज्ञान लोकतंत्र की चुनौतियां
वस्तुनिष्ठ
नमस्कार दोस्तों Hindi-Exam.Com पर आपका स्वागत है, इस पोस्ट में बिहार बोर्ड मैट्रिक राजनीतिविज्ञान के पाठ लोकतंत्र की चुनौतियां का सम्पूर्ण Objective Question-Answer दिया है ,जैसा की आप जानते है कि आजकल बिहार बोर्ड मैट्रिक राजनीतिविज्ञान परीक्षा में बहुत ज्यादा Objective Question पूछा जा रहा है !
इसी को ध्यान में रखते हुए हम आपके के लिए बिहार बोर्ड मैट्रिक राजनीतिविज्ञान परीक्षा के लिए ऐसे Objective Question लाये है, जो आपके आनेवाले Exam के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा ! इसीलिए हमारी सलाह है की दिए गये लोकतंत्र की चुनौतियां पाठ का Objective Question ध्यान से पढ़े ! बार- बार पढ़े जिससे आपकी तैयारी अच्छी हो जाए !
1. नये विश्व सर्वेक्षण के आधार पर भारत में कितने मतदाता हैं?
(A) 61 करोड़
(B) 71 करोड़
(C) 81 करोड़
(D) 91 करोड़
[उत्तर : (B)]
2. विश्व के कितने हिस्से में लोकतांत्रिक व्यवस्था नहीं है?
(A) दो-तिहाई हिस्से में
(B) एक-चौथाई हिस्से
(C) आधे हिस्से में
(D) इनमें कोई नहीं
[उत्तर : (B)]
3. इनमें से किस देश के राष्ट्रपति रबर स्टाम्प की तरह नहीं है?
(A) ब्रिटेन
(B) कनाडा
(C) भारत
(D) आस्ट्रेलिया
[उत्तर : (C)]
4. नेपाल में माओवादी नेता कौन हैं?
(A) गिरिजा प्रसाद कोइराला
(B) माधव कुमार नेपाल
(C) पुष्प दहल ‘प्रचंड’
(D) राम बरन यादव
[(उत्तर : (C)]
5. “कार्यपालिका में ऊर्जा होनी चाहिए तो विधायिका में दूरदर्शिता जबकि न्यायपालिका में सत्य के प्रति निष्ठा और संयम होनी चाहिए।” यह किसका कथन है?
(A) मार्टिन लूथर किंग
(B) अब्राहम लिंकन
(C) अलेक्जेंडर हैमिल्टन
(D) जार्ज वाशिंगटन
[उत्तर : (C)]
6. लोकसभा में निर्वाचन हेतु कुल सीटों की संख्या है
(A) 542
(B) 544
(C) 543
(D) 545
[उत्तर : (D)]
7. पंद्रहवीं लोकसभा चुनाव में काँग्रेस पार्टी को कितनी सीटें प्राप्त हुई?
(A) 201
(B) 202
(C) 203
(D) 204
[उत्तर : (B)]
8. राजनीतिक सुधारों का कार्य इनमें से कौन नहीं कर सकते?
(A) चिकित्सक
(B) राजनीतिक कार्यकर्ता
(C) राजनीतिक दल
(D) आन्दोलन
[उत्तर : (A)]
9. गठबंधन सरकार की पकड़ प्रशासन पर होती है
(A) मजबूत
(B) ढीली
(C) अति मजबूत
(D) कठोर
[उत्तर : (B)]
10. लोकतंत्र की सफलता निर्भर करती है
(A) नागरिकों की उदासीनता पर
(B) नागरिकों की गैर-कानूनी कार्रवाई पर
(C) नागरिकों की विवेकपूर्ण सहभागिता पर
(D) नागरिकों द्वारा अपनी जाति के हितों की रक्षा पर
[उत्तर : (C)]
Bihar Board 10th ‘लोकतंत्र में प्रतिस्पर्धा एवं संघर्ष’ का सम्पूर्ण Objective
11. क्षेत्रवाद की भावना का एक कुपरिणाम है
(A) अपने क्षेत्र से लगाव
(B) राष्ट्रहित
(C) राष्ट्रीय एकता
(D) अलगाववाद
[उत्तर : (D)]
12. 15वीं लोकसभा चुनाव से पूर्व लोकतंत्र में महिलाओं की भागीदारी थी
(A) 10 प्रतिशत
(B) 15 प्रतिशत
(C) 33 प्रतिशत
(D) 50 प्रतिशत
[उत्तर : (A)]
13. स्विट्जरलैंड को किस प्रकार के शासन व्यवस्था का देश कहा जाता है?
(A) अप्रत्यक्ष लोकतंत्र
(B) प्रत्यक्ष लोकतंत्र
(C) एकात्मक
(D) तानाशाही
[उत्तर : (B)]
14. लोकतंत्र के सामने सबसे बड़ी चुनौती क्या है?
(A) उच्च शिक्षा की व्यवस्था
(B) खाद्यान्न की व्यवस्था
(C) लोकतंत्र को सशक्त बनाना
(D) जनसंख्या पर नियंत्रण
[उत्तर : (C)]
15. ब्रिटेन में किस वर्ष सार्वजनिक वयस्क मताधिकार को मान्यता मिली?
(A) 1906 में
(B) 1911 में
(C) 1928 में
(D) 1931 में
[उत्तर : (C)]
16. आधुनिक युग में प्रत्यक्ष लोकतंत्र कहाँ है?
(A) ब्रिटेन में
(B) फ्रांस में
(C) भारत में
(D) स्विट्जरलैंड में
[उत्तर : (D)]
17. किस बात से स्पष्ट होता है कि बिहार में लोकतंत्र की जड़ें गहरी हैं?
(A) नालंदा का प्राचीन विश्वविद्यालय
(B) बिहार में साक्षरता की दर 61.8 प्रतिशत
(C) वैशाली का लिच्छवी गणतंत्र
(D) इनमें कोई नहीं
[उत्तर : (C)]
18. 18 वर्ष की आयु पर स्विट्जरलैंड में महिलाओं को किस वर्ष मताधिकार प्राप्त हुआ?
(A) 1848 में
(B) 1871 में
(C) 1971 में
(D) 1981 में
[उत्तर : (C)]
19. लिच्छवी गणतंत्र भारत के किस राज्य अवस्थित था?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) बिहार
(C) हरियाणा
(D) उत्तराखंड
[उत्तर : (B)]
Bihar Board 10th ‘लोकतंत्र की उपलब्धियां’ का सम्पूर्ण Objective
20. इंगलैंड में ‘विधि का शासन’ किनकी देन है?
(A) लॉर्ड ब्राइस
(B) डायसी
(C) गार्नर
(D) हॉब्स
[उत्तर : (B)]