बिहार बोर्ड मैट्रिक भूगोल ऑब्जेक्टिव प्रश्न – निर्माण उद्योग
नमस्कार दोस्तों Hindi-Exam.Com पर आपका स्वागत है, इस पोस्ट में बिहार बोर्ड मैट्रिक भूगोल के पाठ निर्माण उद्योग का सम्पूर्ण Objective Question-Answer दिया है ,ताकि आपकी तैयारी और अच्छी हो सके ! जैसा की आप जानते है कि आजकल बिहार बोर्ड मैट्रिक भूगोल परीक्षा में बहुत ज्यादा Objective Question पूछा जा रहा है !
इसी को ध्यान में रखते हुए हम आपके के लिए बिहार बोर्ड मैट्रिक भूगोल परीक्षा के लिए ऐसे Objective Question लाये है, जो आपके आनेवाले Exam के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा ! इसीलिए हमारी सलाह है की दिए गये निर्माण उद्योग पाठ का Objective Question ध्यान से पढ़े ! बार- बार पढ़े जिससे आपकी तैयारी अच्छी हो जाए !
1. इनमें से कौन औद्योगिक अवस्थिति का कारक नहीं है?
(A) बाजार
(B) जनसंख्या
(C) पूँजी
(D) ऊर्जा
[उत्तर : (B)]
2. OIL का पूर्ण रूप है
(A) ऑयल इंडिया लिमिटेड
(B) ऑयल इंटरनेशनल लिमिटेड
(C) ऑल इंडिया लिमिटेड
(D) ऑयल इंडियन नियम
[उत्तर : (A)]
3. पहली आधुनिक सूती मिल मुम्बई में स्थापित की गई थी, क्योंकि
(A) मुम्बई एक पतन है
(B) यह कपास उत्पादक क्षेत्र के निकट स्थित है
(C) मुम्बई में पूँजी उपलब्ध थी
(D) उपर्युक्त सभी
[उत्तर : (D)]
3. हुगली औद्योगिक प्रदेश का केन्द्र है।
(A) कोलकाता-रिसडा
(B) कोलकाता-कोन्नागिरि
(C) कोलकाता-मेदिनीपुर
(D) कोलकाता-हावड़ा
[उत्तर : (A)]
4. निम्नलिखित में से कौन उद्योग सार्वजनिक क्षेत्र के अन्तर्गत आता है?
(A) जे.के. सीमेंट उद्योग
(B) टाटा लौह एवं इस्पात
(C) बोकारो लौह इस्पात उद्योग
(D) रेमण्ड कृत्रिम वस्त्र उद्योग
[उत्तर : (C)]
5. इनमें से कौन उपभोक्ता उद्योग है?
(A) पेट्रो-रसायन
(B) लौह-इस्पात
(C) चीनी उद्योग
(D) चित्तरंजन लोकोमेटिव
[उत्तर : (C)]
6. निम्नलिखित में से कौन छोटे पैमाने का उद्योग है?
(A) चीनी उद्योग
(B) कागज उद्योग
(C) खिलौना उद्योग
(D) विद्युत उपकरण उद्योग
[उत्तर : (C)]
7. इनमें किस गैस के रिसाव से भोपाल गैस त्रासदी हुई थी?
(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) कार्बन मोनोऑक्साइड
(C) मिथाईल आइसोसाइनाइट
(D) सल्फर डाइऑक्साइड
[उत्तर : (C)]
8. निम्नलिखित में से कौन-सा चीनी का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है?
(A) महाराष्ट्र
(B) पंजाब
(C) उत्तर प्रदेश
(D) तमिलनाडु
[उत्तर : (C)]
9. निम्न में से कौन-सा उद्योग बॉक्साइट को कच्चे माल के रूप में प्रयोग करता है?
(A) सीमेंट
(B) पटसन
(C) स्टील
(D) ऐलुमिनियम
[उत्तर : (D)]
10. भारत में जूट निर्मित सामान का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(A) गुजरात
(B) पश्चिमी बंगाल
(C) बिहार
(D) उत्तर प्रदेश
[उत्तर : (B)]
Bihar Board 10th ‘खनिज संसाधन’ का सम्पूर्ण Objective
11. भारत में सबसे पहला सीमेंट कारखाना कहाँ लगाया गया था?
(A) चेन्नई
(B) अहमदाबाद
(C) हैदराबाद
(D) कोलकाता
[उत्तर : (A)]
12. भारत में स्थापित पहली लौह-इस्पात कंपनी कौन है?
(A) साकची लौह-इस्पात कंपनी
(B) बोकारो इस्पात कंपनी
(C) भारतीय लौह-इस्पात कंपनी
(D) इनमें कोई नहीं
[उत्तर : (C)]
13. भारत का सिलिकन नगर किसे कहा जाता है?
(A) पटना
(B) मदुरै
(C) भागलपुर
(D) बेंगलूरु
[उत्तर : (D)]
14. भारत का बर्मिंघम किस शहर को कहा जाता है ?
(A) बोकारो
(B) जमशेदपुर
(C) भिलाई
(D) रिवाड़ी
[उत्तर : (B)]
15. इनमें कौन इस्पात केंद्र समुद्र के निकट है?
(A) विजयनगर
(B) बोकारो
(C) भिलाई
(D) विशाखापट्नम
[उत्तर : (D)]
16. नेपानगर किस उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?
(A) चीनी
(B) सीमेंट
(C) अखबारी कागज
(D) सूती कपड़ा
[उत्तर : (C)]
17. दमघोंटू गैस किसे कहा जाता है?
(A) कार्बन मोनोक्साइड
(B) कार्बन
(C) सल्फर
(D) सल्फ्यूरिक अम्ल
[उत्तर : (A)]
18. 2012-13 में देश के सकल घरेलू उत्पाद में विनिर्माण उद्योग का योगदान कितना रहा है?
(A) 8%
(B) 26.7%
(C) 23%
(D) 45%
[उत्तर : (B)]
19. किस राज्य में सॉफ्टवेयर प्रौद्योगिकी पार्क नहीं है?
(A) कर्नाटक
(B) छत्तीसगढ़
(C) राजस्थान
(D) असम
[उत्तर : (B)]
20. लगभग कितना डेसीबेल की तीव्रतावाली ध्वनि ठोस पदार्थ में छेद कर सकती है?
(A) 10
(B) 210
(C) 100
(D) इनमें कोई नहीं
[उत्तर : (B)]
Bihar Board 10th ‘उर्जा और शक्ति संसाधन’ का सम्पूर्ण Objective
21. इनमें कौन नई औद्योगिक नीति से संबंधित नहीं है?
(A) राष्ट्रीयकरण
(B) उदारीकरण
(C) निजीकरण
(D) वैश्वीकरण
[उत्तर : (A)]
22. देश में लोहा-इस्पात के बृहत कारखाने हैं
(A) 20
(B) 15
(C) 10
(D) 5
[उत्तर : (C)]
23. देश का सबसे बड़ा पोतप्रांगण है।
(A) तमिलनाडु
(B) केरल
(C) कोच्चि
(D) मुम्बई
[उत्तर : (C)]
24. अंगोरा ऊन के रोएँ प्राप्त किया जाता है
(A) भेंड़
(B) खरगोश
(C) बिल्ली
(D) इनमें से कोई नहीं
[उत्तर : (B)]