Bihar Board 10th Social Science Objective – बिहार : कृषि एवं वन संसाधन
नमस्कार दोस्तों Hindi-Exam.Com पर आपका स्वागत है, इस पोस्ट में Bihar Board 10th Social Science के पाठ बिहार : कृषि एवं वन संसाधन का सम्पूर्ण Objective Question-Answer दिया है ,ताकि आपकी तैयारी और अच्छी हो सके ! जैसा की आप जानते है कि आजकल Bihar Board 10th Social Science परीक्षा में बहुत ज्यादा Objective Question पूछा जा रहा है !
इसी को ध्यान में रखते हुए हम आपके के लिए Bihar Board 10th Social Science परीक्षा के लिए ऐसे Objective Question लाये है, जो आपके आनेवाले Exam के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा ! इसीलिए हमारी सलाह है की दिए गये बिहार : कृषि एवं वन संसाधन पाठ का Objective Question ध्यान से पढ़े ! बार- बार पढ़े जिससे आपकी तैयारी अच्छी हो जाए !
1. बिहार में कितने प्रतिशत क्षेत्र में खेती की जाती है?
(A) 50
(B) 60
(C) 80
(D) 36.5
[उत्तर : (B)]
2. बिहार राज्य की कितनी प्रतिशत जनसंख्या कृषि कार्य में लगी हुई है?
(A) 80
(B) 75
(C) 65
(D) 86
[उत्तर : (A)]
3. इनमें से कौन बिहार राज्य के गन्ना उत्पादक जिला नहीं है?
(A) दरभंगा
(B) पश्चिमी चम्पारण
(C) मुजफ्फरपुर
(D) रोहतास
[उत्तर : (D)]
4. बिहार के जूट उत्पादन में
(A) वृद्धि हो रही है
(B) गिरावट हो रहा है
(C) स्थिर है
(D) इनमें कोई नहीं
[उत्तर : (B)]
5. बिहार में तम्बाकू उत्पादक क्षेत्र है
(A) गंगा का उत्तरी मैदान
(B) गंगा का दक्षिणी मैदान
(C) हिमालय की तराई
(D) गंगा का दियारा
[उत्तर : (A)]
6. कोसी नदी-घाटी परियोजना का आरंभ हुआ
(A) 1950 में
(B) 1948 में
(C) 1952 में
(D) 1955 में
[उत्तर : (D)]
7. गंडक परियोजना का निर्माण बिहार राज्य के किस स्थान पर हुआ?
(A) बेतिया
(B) वाल्मीकि नगर
(C) मोतिहारी
(D) छपरा
[उत्तर : (B)]
8. बिहार में नहरों द्वारा सर्वाधिक सिंचाई किस जिले में होती है?
(A) रोहतास
(B) सीवान
(C) गया
(D) पश्चिमी चम्पारण
[उत्तर : (A)]
9. बिहार में कुल कितने अधिसूचित क्षेत्र में बन का विस्तार है?
(A) 6374 किमी
(B) 6370 किमी
(C) 6380 किमी
(D) 6350 किमी
[उत्तर : (A)]
10. कुशेश्वर स्थान बिहार राज्य के किस जिला में स्थित है?
(A) वैशाली में
(B) दरभंगा में
(C) बेगूसराय में
(D) भागलपुर में
[उत्तर : (B)]
11. कॉवर झील बिहार राज्य के किस जिला में स्थित है?
(A) दरभंगा जिला में
(B) मुजफ्फरपुर जिला में
(C) बेगूसराय जिला में
(D) भागलपुर जिला में
[उत्तर : (C)]
Bihar Board 10th ‘निर्माण उद्योग’ का सम्पूर्ण Objective
12. संजय गाँधी जैविक उद्यान बिहार राज्य के किस नगर में स्थित है?
(A) राजगीर
(B) बोधगया
(C) बिहारशरीफ
(D) पटना
[उत्तर : (D)]
13. बिहार में खनिज तेल मिलने की संभावनाएँ हैं।
(A) हिमालय क्षेत्र में
(B) दक्षिण बिहार के मैदान में
(C) दक्षिण बिहार के पहाड़ी क्षेत्र में
(D) गंगा के द्रोणी में
[उत्तर : (D)]
14, चूना-पत्थर का उपयोग मुख्य रूप से किस उद्योग में होता है?
(A) सीमेंट उद्योग
(B) लोहा उद्योग
(C) शीशा उद्योग
(D) इनमें कोई नहीं
[उत्तर : (A)]
15. बिहार के सोना अयस्क से प्रति टन शुद्ध सोना प्राप्त होता है।
(A) 05 से 06 ग्राम
(B) 0.1 से 0.6 ग्राम
(C) 00.00 से 0.1 ग्राम
(D) 0.001 से 0.003 ग्राम
[उत्तर : (B)]
16. कहलगाँव तापीय विद्युत परियोजना बिहार के किस जिला में अवस्थित है?
(A) भागलपुर
(B) मुंगेर
(C) जमुई
(D) साहेबगंज
[उत्तर : (A)]
17. काँटी तापीय विद्युत परियोजना बिहार के किस जिला में स्थापित है?
(A) पूर्णिया
(B) सीवान
(C) मुजफ्फरपुर
(D) पूर्वी चम्पारण
[उत्तर : (C)
18. बिहार में बी० एच० पी० सी० द्वारा वृहत् परियोजनाओं की संख्या कितनी है?
(A) 3
(B) 10
(C) 5
(D) 7
[उत्तर : (B)]
19. बिहार में कार्यरत जल-विद्युत परियोजनाओं की कुल विद्युत उत्पादन क्षमता कितनी है?
(A) 35.60 मेगावाट
(B) 44.20 मेगावाट
(C) 50.60 मेगावाट
(D) 80 मेगावाट
[उत्तर : (B)]
20. बिहार के किस शहर में काँच उद्योग स्थापित है?
(A) हाजीपुर
(B) शाहपुर
(C) भुरकुण्डा
(D) भवानी नगर
[उत्तर : (A)]
Bihar Board 10th ‘परिवहन संचार एवं व्यापार’ का सम्पूर्ण Objective
21. सिगरेट का कारखाना कहाँ स्थित है?
(A) मुंगेर में
(B) पटना में
(C) शाहपुर में
(D) गया में
[उत्तर : (A)]
22. बिहार में रेल वर्कशॉप कहाँ स्थित है?
(A) जमालपुर
(B) भागलपुर
(C) मुंगेर
(D) पटना
[उत्तर : (A)]
23. बिहार में खाद कारखाना कहाँ स्थित है?
(A) बरौनी
(B) बाढ़
(C) मोकामा
(D) लक्खीसराय
[उत्तर : (A)]
24. बिहार के किस नगर में कालीन तैयार होता है?
(A) ओबरा
(B) दाउदनगर
(C) बिहारशरीफ
(D) गया
[उत्तर : (A)]
25. अशोक पेपर मिल बिहार के किस जिला में स्थित है?
(A) समस्तीपुर
(B) पटना
(C) पूर्णिया
(D) अररिया
[उत्तर : (A)]
26. बिहार की पहली रेल लाइन थी?
(A) मार्टीन लाइट रेलवे
(B) ईस्ट इण्डिया रेलमार्ग
(C) भारत रेल
(D) बिहार रेल सेवा
[उत्तर : (B)]
27. पटना के हवाई अड्डा का क्या नाम है?
(A) जयप्रकाश अन्तर्राष्ट्रीय हवाई पत्तन
(B) पटना हवाई अड्डा
(C) राजेन्द्र प्रसाद अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
(D) बिहार हवाई अड्डा
[उत्तर : (A)]
28. ग्रांड ट्रंक रोड का राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या क्या है?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
[उत्तर : (B)]
29. बिहार में रेल परिवहन का शुभारम्भ कब से माना जाता है ?
(A) 1842 से
(B) 1860 से.
(C) 1858 से
(D) 1862 से
[उत्तर : (B)]
30. मध्य-पूर्व रेलवे का मुख्यालय बिहार में कहाँ स्थित है?
(A) पटना में
(B) हाजीपुर में
(C) मुजफ्फरपुर में
(D) समस्तीपुर में
[उत्तर : (B)]
31. बिहार में रज्जूमार्ग कहाँ है?
(A) बिहारशरीफ
(B) राजगीर
(C) गया
(D) बाँका
[उत्तर : (B)]
32. मन्दार हिल बिहार के किस जिला में स्थित है?
(A) मुंगेर
(B) भागलपुर
(C) बाँका
(D) बक्सर
[उत्तर : (C)]
33. राष्ट्रीय पोत संस्थान पटना के किस घाट पर स्थित है?
(A) महेन्द्रु घाट
(B) गाँधीघाट
(C) दीघा घाट
(D) बाँस घाट
[उत्तर : (A)]
34. 2001 में बिहार की कुल जनसंख्या थी
(A) 8 करोड़ से कम
(B) 9 करोड़ से अधिक
(C) 8 करोड़ से अधिक
(D) इनमें कोई नहीं
[उत्तर : (C)]
35. 1991-2001 के दौरान बिहार की जनसंख्या वृद्धि दर थी
(A) 30 प्रतिशत
(B) 28 प्रतिशत
(C) 28.63 प्रतिशत
(D) इनमें कोई नहीं
[उत्तर : (C)]
Bihar Board 10th ‘परिवहन संचार एवं व्यापार’ का सम्पूर्ण Objective
36. 2001 की जनगणना के अनुसार बिहार में प्रति वर्ग किलोमीटर कितने व्यक्ति रहते थे?
(A)772 व्यक्ति
(B) 881 व्यक्ति
(C) 981 व्यक्ति
(D) 781 व्यक्ति
[उत्तर : (B)]
37. 2001 की जनगणना के अनुसार बिहार में ग्रामीण आबादी है?
(A) 89.5 प्रतिशत
(B) 79.5 प्रतिशत
(C) 99.5 प्रतिशत
(D) शून्य प्रतिशत
[उत्तर : (A)]
38. सबसे अधिक आबादी वाला कौन जिला है?
(A) भागलपुर
(B) पटना
(C) नालन्दा
(D) मुंगेर
[उत्तर : (B)]
39. निम्न में कौन-सा उपभोक्ता उद्योग है?
(A) पेट्रो रसायन
(B) चितरंजन लोकामोटिव
(C) चीनी उद्योग
(D) लौह इस्पात
[उत्तर : (C)]
40. पाइराइट किस प्रकार का खनिज है?
(A) धात्विक
(B) अधात्विक
(C) परमाणु
(D) ईंधन
[उत्तर : (A)]
41. बिहार का सबसे बड़ा नगर कौन है?
(A) पटना
(B) गया
(C) भागलपुर
(D) दरभंगा
[उत्तर : (A)]
42. 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार का सबसे कम जनसंख्या वाला जिला कौन-सा है?
(A) मुजफ्फरपुर
(B) शेखपुरा
(C) अरवल
(D) शिवहर
[उत्तर : (B)]
43. 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की औसत जनसंख्या का घनत्व कितना व्यक्ति प्रति वर्ग किमी है?
(A) 881
(B) 1102
(C) 488
(D) 1882
[उत्तर : (B)]
44. 2011 की जनगणना के अनुसार कैमूर जिला का जनसंख्या का घनत्व बढ़कर कितना प्रतिशत हो गया है।
(A) 383
(B) 382
(C) 488
(D) 324
[उत्तर : (C)]
45. 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की जनसंख्या है।
(A) 10,38,04,637
(B) 8,29,98,509
(C)7,20,11,326
(D) 9,38,04,637
[उत्तर : (A)]
46. निम्नलिखित में से किस जिला का घनत्व 2011 की जनगणना के अनुसार बढ़ गया है
(A) शिवहर की
(B) पटना
(C) मुजफ्फरपुर
(D) इनमें से सभी
[उत्तर : (D)]
47. 2001 की जनसंख्या के अनुसार बिहार की नगरीय आबादी है?
(A) 20.5 प्रतिशत
(B) 15.3 प्रतिशत
(C) 10.5 प्रतिशत
(D) 25.5 प्रतिशत
[उत्तर : (C)]
48. बिहार में नहरों द्वारा सर्वाधिक सिंचाई किस जिले में होती है?
(A) सीतामढ़ी
(B) पटना
(C) रोहतास
(D) नवादा
[उत्तर : (C)]
49. बिहार में जिलों की संख्या कितनी है?
(A) 38
(B) 350
(C) 30
(D) 21
[उत्तर : (A)]
50. बिहार राज्य का क्षेत्रफल है
(A) 1,94,163 वर्ग किलोमीटर
(B) 94,163 वर्ग किलोमीटर
(C) 90,163 वर्ग किलोमीटर
(D) 63,000 वर्ग किलोमीटर
[उत्तर : (B)]
51. बिहार में खरीफ फसल को क्या कहा जाता है?
(A) गहन फसल
(B) अगहनी फसल
(C) गरमा फसल
(D) रबी फसल
[उत्तर : (B)]
52. इनमें किस स्थान पर सीमेंट का कारखाना नहीं है?
(A) कल्याणपुर
(B) छपरा
(C) जपला
(D) बनजारी
[उत्तर : (B)]
53. तंबाकू-उत्पादन के लिए बिहार का कौन-सा क्षेत्र प्रसिद्ध है?
(A) तराई क्षेत्र
(B) दियारा क्षेत्र
(C) उत्तरी मैदान
(D) दक्षिणी मैदान
[(उत्तर : (C)]
54. कहलगाँव तापीय विद्युत परियोजना किस जिला में अवस्थित है?
(A) बाँका
(B) भागलपुर
(C) वैशाली
(D) बक्सर
[उत्तर : (B)]
55. 2011 की जनगणना के आधार पर बिहार की कुल आबादी कितनी है?
(A) 10 करोड़ से अधिक
(B) 9 करोड़ से अधिक
(C) 8 करोड़ से अधिक
(D) 3 करोड़ से अधिक
[उत्तर : (A)]
56. लहेरियासराय का नामकरण किस उद्योग के आधार पर किया गया है?
(A) लाह उद्योग
(B) लकड़ी उद्योग
(C) चमड़ा उद्योग
(D) लोहा उद्योग
[उत्तर : (A)]
57. बिहार की सीमा में रेलमार्ग की कल लंबाई कितनी है?
(A) 6283 किमी
(B) 5283 किमी
(C) 7283 किमी
(D) 8500 किमी
[उत्तर : (A)]