Bihar Board 10th Social Science Objective – परिवहन संचार एवं व्यापार
नमस्कार दोस्तों Hindi-Exam.Com पर आपका स्वागत है, इस पोस्ट में Bihar Board 10th Social Science के पाठ परिवहन संचार एवं व्यापार का सम्पूर्ण Objective Question-Answer दिया है ,ताकि आपकी तैयारी और अच्छी हो सके ! जैसा की आप जानते है कि आजकल Bihar Board 10th Social Science परीक्षा में बहुत ज्यादा Objective Question पूछा जा रहा है !
इसी को ध्यान में रखते हुए हम आपके के लिए Bihar Board 10th Social Science परीक्षा के लिए ऐसे Objective Question लाये है, जो आपके आनेवाले Exam के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा ! इसीलिए हमारी सलाह है की दिए गये परिवहन संचार एवं व्यापार पाठ का Objective Question ध्यान से पढ़े ! बार- बार पढ़े जिससे आपकी तैयारी अच्छी हो जाए !
1. स्वतंत्रता प्राप्ति के समय देश में सड़कों की कुल लम्बाई कितनी थी?
(A) 2.42 लाख किमी
(B) 1.46 लाख किमी
(C) 3.88 लाख किमी
(D) 5.78 लाख किमी
[उत्तर : (C)]
2. पक्की सड़कों की लंबाई की दृष्टि से प्रथम स्थान पर कौन राज्य है?
(A) बिहार
(B) महाराष्ट्र
(C) तमिलनाडु
(D) केरल
[उत्तर : (B)]
3. नागपुर सड़क योजना के अन्तर्गत सड़कों को कितने भागों में बाँटा गया है?
(A) चार
(B) छः
(C) दो
(D) पाँच
[उत्तर : (A)]
4. निम्नलिखित में से कौन सड़कों का एक वर्ग नहीं है?
(A) पूरब-पश्चिम गलियारा
(B) एक्सप्रेस वे
(C) स्वर्णिम चतुर्भुज राजमार्ग
(D) सीमांत सड़कें
[उत्तर : (A)]
5. भारत के किन शहरों में मेट्रो रेल सेवा उपलब्ध है?
(A) कोलकाता-दिल्ली
(B) दिल्ली एवं मुम्बई
(C) कोलकाता एवं चेन्नई
(D) दिल्ली एवं बेंगलुरू
[उत्तर : (A)]
6. किस वर्ष इंडियन एयरलाइन्स को ‘इंडियन’ नाम दिया गया?
(A) 2006
(B) 2003
(C) 2008
(D) 2005
[उत्तर : (D)]
7. भारतीय अन्तर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण का गठन किस वर्ष किया गया था?
(A) 1986
(B) 1988
(C) 1985
(D) 1989
[उत्तर : (A)]
8. इन्नौर पत्तन किस राज्य में स्थित है?
(A) गुजरात
(B) गोवा
(C) तमिलनाडु
(D) कर्नाटक
[उत्तर : (C)]
9. भारत का डाक विभाग कितने जोनों में विभाजित है?
(A) 7
(B) 5
(C) 6
(D) 8
[उत्तर : (D)]
10. देश में कितने विशेष आर्थिक क्षेत्र विकसित हैं?
(A) 10
(B) 7
(C) 8
(D) 5
[उत्तर : (B)]
Bihar Board 10th ‘उर्जा और शक्ति संसाधन’ का सम्पूर्ण Objective
11. फाल्टा विशेष आर्थिक क्षेत्र कहाँ स्थित है?
(A) बिहार
(B) प. बंगाल
(C) केरल
(D) उड़ीसा
[उत्तर : (B)]
12. दो देशों के बीच होने वाले व्यापार को कहते हैं
(A) आंतरिक व्यापार
(B) अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार
(C) बाहरी व्यापार
(D) स्थानीय व्यापार
[उत्तर : (B)]
13. परिवहन का सबसे तेज साधन है
(A) सड़क मार्ग
(B) रेलमार्ग
(C) वायुमार्ग
(D) पाइप लाइन
[उत्तर : (C)]
14. पूर्वी-मध्य रेलमार्ग का मुख्यालय कहाँ है?
(A) कोलकाता
(B) चेन्नई
(C) हाजीपुर
(D) गोरखपुर
[उत्तर : (C)]
15. परिवहन का सबसे सस्ता साधन कौन-सा है?
(A) जलमार्ग
(B) वायुमार्ग
(C) रेलमार्ग
(D) इनमें कोई नहीं
[उत्तर : (A)]
16. रेल वर्कशॉप कहाँ स्थित है?
(A) जमालपुर
(B) भागलपुर
(C) मुंगेर
(D) पटना
[उत्तर : (A)]
17. इनमें कौन संचार का साधन नहीं है?
(A) लाउडस्पीकर
(B) टेलीफोन
(C) डाक सेवा
(D) सिनेमा हॉल
[उत्तर : (D)]
18. भारत में रेडियो का पहला प्रसारण किस वर्ष हुआ था?
(A) 1930
(B) 1923
(C) 1935
(D) 1933
[उत्तर : (B)]
19. दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे का मुख्यालय किस शहर में अवस्थित है?
(A) चेन्नई
(B) बिलासपुर
(C) भुवनेश्वर
(D) कोलकाता
[उत्तर : (B)]
20. देश में वायु परिवहन का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष किया गया?
(A) 1950
(B) 1951
(C) 1955
(D) 1953
[उत्तर : (D)]
Bihar Board 10th ‘निर्माण उद्योग’ का सम्पूर्ण Objective
21. भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरणकिस वर्ष बनाया गया था?
(A) 1985
(B) 1988
(C) 1986
(D) 1989
[उत्तर : (C)]
22. स्वर्णिम चतुर्भुज महामार्ग इनमें किस शहर को नहीं जोड़ता है?
(A) दिल्ली
(B) गुवाहाटी
(C) चेन्नई
(D) कोलकाता
[उत्तर : (B)]
23. इनमें किन शहरों में मेट्रो रेल सेवा उपलब्ध है?
(A) दिल्ली-कोलकाता
(B) बेंगलूरु-हैदराबाद
(C) कानपुर-लखनऊ
(D) चेन्नई-अहमदाबाद
[उत्तर : (A)]
24. भारत का अंतरराष्ट्रीय व्यापार 1950-51 में कितना था?
(A) 1,214 करोड़ रुपये
(B) 75,751 करोड़ रुपये
(C) 1,515 करोड़ रुपये
(D) 1,412 करोड़ रुपये
[उत्तर : (A)]
25. इनमें कौन विशेष आर्थिक क्षेत्र पश्चिम बंगाल में है?
(A) फाल्टा
(B) सरत
(C) सांताक्रूज
(D) नोएडा
[उत्तर : (A)]
26. बंगाल गजट का प्रकाशन किस वर्ष शुरू हुआ?
(A) 1780
(B) 1880
(C) 1980
(D) इनमें कोई नहीं
[उत्तर : (A)]
27. इनमें आर्थिक विकास की जीवन-रेखा कौन है?
(A) परिवहन
(B) संचार
(C) व्यापार
(D) इनमें सभी
[उत्तर : (D)]
28. भारतीय रेलवे को क्षेत्रों में बाँटा गया है
(A) 15
(B) 16
(C) 17
(D) 18
[उत्तर : (C)]
29. देश में वायु परिवहन का राष्ट्रीयकरण हुआ था।
(A) 1950
(B) 1953
(C) 1952
(D) 1960
[उत्तर : (B)]
30. स्वर्णिम चतुर्भुज लेनवाली सड़कें हैं
(A) 4
(B) 6
(C) 8
(D) 12
[उत्तर : (B)]
31. बकिंघम नहर का निर्माण किया गया था।
(A) 1806
(B) 1906
(C) 1860
(D) 1790
[उत्तर : (A)]