बिहार बोर्ड मैट्रिक भूगोल ऑब्जेक्टिव प्रश्न – (ङ) उर्जा और शक्ति संसाधन
नमस्कार दोस्तों Hindi-Exam.Com पर आपका स्वागत है, इस पोस्ट में बिहार बोर्ड मैट्रिक भूगोल के पाठ भारत : संसाधन एवं उपयोग के खण्ड (ङ) उर्जा और शक्ति संसाधन का सम्पूर्ण Objective Question-Answer दिया है ,ताकि आपकी तैयारी और अच्छी हो सके ! जैसा की आप जानते है कि आजकल बिहार बोर्ड मैट्रिक भूगोल परीक्षा में बहुत ज्यादा Objective Question पूछा जा रहा है !
इसी को ध्यान में रखते हुए हम आपके के लिए बिहार बोर्ड मैट्रिक भूगोल परीक्षा के लिए ऐसे Objective Question लाये है, जो आपके आनेवाले Exam के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा ! इसीलिए हमारी सलाह है की दिए गये (ङ) उर्जा और शक्ति संसाधन पाठ का Objective Question ध्यान से पढ़े ! बार- बार पढ़े जिससे आपकी तैयारी अच्छी हो जाए !
1. किस राज्य में खनिज तेल का विशाल भण्डार स्थित है?
(A) असम
(B) राजस्थान
(C) बिहार
(D) तमिलनाडु
[उत्तर : (A)]
2. भारत के किस स्थान पर पहला परमाणु ऊर्जा केन्द्र स्थापित किया गया था?
(A) कलपक्कम
(B) नरोरा
(C) राणा प्रताप सागर
(D) तारापुर
उत्तर : (D)]
3. निम्नलिखित में से कौन-सा ऊर्जा स्रोत अनवीकरणीय है?
(A) जल
(B) सौर
(C) कोयला
(D) पवन
उत्तर : (C)]
4. प्राथमिक ऊर्जा का उदाहरण नहीं है
(A) कोयला
(B) विद्युत
(C) पेट्रोलियम
(D) प्राकृतिक गैस
[उत्तर : (B)]
5. ऊर्जा का गैर-पारम्परिक स्रोत है
(A) कोयला
(B) विद्युत
(C) पेट्रोलियम
(D) सौर-ऊर्जा
[उत्तर : (D)]
6. गोण्डवाना समूह के कोयले का निर्माण हुआ था
(A) 20 करोड़ वर्ष पूर्व
(B) 20 लाख वर्ष पूर्व
(C) 20 हजार वर्ष पूर्व
(D) इनमें कोई नहीं
[उत्तर : (A)]
7. भारत में कोयले का सर्वप्रमुख उत्पादक राज्य है
(A) पश्चिम बंगाल
(B) झारखण्ड
(C) उड़ीसा
(D) छत्तीसगढ़
[उत्तर : (B)]
8. मुम्बई हाई क्यों प्रसिद्ध है?
(A) कोयले के निर्यात हेतु
(B) तेल शोधक कारखाना हेतु
(C) खनिज तेल हेतु
(D) परमाणु शक्ति हेतु
[उत्तर : (C)]
9. भारत का प्रथम तेल शोधक कारखाना कहाँ स्थित है?
(A) मथुरा
(B) बरौनी
(C) डिगबोई
(D) गुवाहाटी
[उत्तर : (C)]
10. भाखड़ा नंगल परियोजना किस नदी पर अवस्थित है?
(A) नर्मदा
(B) झेलम
(C) सतलज
(D) व्यास
[उत्तर : (C)]
Bihar Board 10th ‘वन और वन्य प्राणी संसाधन’ का सम्पूर्ण Objective
11. दक्षिण भारत की सबसे बड़ी नदी-घाटी परियोजना है।
(A) तुंगभद्रा
(B) शारावती
(C) चंबल
(D) हिराकुंड
[उत्तर : (A)]
12. ताप विद्युत केन्द्र का उदाहरण है।
(A) गया
(B) बरौनी
(C) समस्तीपुर
(D) कटिहार
[उत्तर : (B)]
13. यूरेनियम का प्रमुख उत्पादक स्थल है
(A) डिगबोई
(B) झरिया
(C) घाटशीला
(D) जादूगोड़ा
[उत्तर : (D)]
14. एशिया का सबसे बड़ा परमाणु विद्युत गृह है।
(A) तारापुर
(B) कलपक्कम
(C) नरौरा
(D) कैगा
[उत्तर : (A)]
15. ज्वारीय एवं तरंग ऊर्जा उत्पादन हेतु भारत के अधिक अनुकूल परिस्थितियाँ कहाँ पाई जाती हैं?
(A) मन्नार की खाड़ी
(B) खम्भात की खाड़ी।
(C) गंगा नदी में
(D) कोसी नदी में
[उत्तर : (B)]
16. दक्षिण भारत की सबसे बड़ी नदी-घाटी परियोजना किस नदी पर है?
(A) चंबल
(B) तुंगभद्रा
(C) सोन
(D) कोसी
[उत्तर : (B)]
17. कर्नाटक-स्थित परमाणु ऊर्जा-उत्पादक केंद्र कहाँ है?
(A) कलपक्कम
(B) तारापुर
(C) कैगा
(D) काकरापारा
[उत्तर : (C)]
18. जामनगर तेलशोधक कारखाना किस राज्य में स्थित है?
(A) गुजरात
(B) असम
(C) आंध्र प्रदेश
(D) तमिलनाडु
[उत्तर : (A)]
19. कालाकोट कोयला क्षेत्र किस राज्य में स्थित है?
(A) झारखंड
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) जम्मू और कश्मीर
(D) मध्य प्रदेश
[उत्तर : (C)]
20. राष्ट्रीय जलविद्युत-शक्ति कॉरपोरेशन लिमिटेड की स्थापना किस वर्ष हुई?
(A) 1965 में
(B) 1975 में
(C) 1985 में
(D) 1995 में
[उत्तर : (B)]
Bihar Board 10th ‘खनिज संसाधन’ का सम्पूर्ण Objective
21. भारत में पहला जलविद्युत संयंत्र कहाँ लगाया गया था?
(A) दार्जिलिंग
(B) शिवसमुद्रम
(C) सोन
(D) भटिंडा
[उत्तर : (A)]
22. नवगाँव तेल-उत्पादक क्षेत्र किस राज्य में है?
(A) असम
(B) तमिलनाडु
(C) महाराष्ट्र
(D) गुजरात
[उत्तर : (D)]
23. विद्युत उपयोग के अंतर्गत एक यूनिट का अर्थ कितनी बाट बिजली प्रतिघंटा होता है?
(A) 10,000
(B) 1,000
(C) 100
(D) 1,500
[उत्तर : (B)]
24. गुजरात में कहाँ सौर ऊर्जा का आधुनिक संयंत्र लगाया जा रहा है।
(A) अहमदाबाद
(B) सूरत
(C) बड़ोदरा
(D) भुज
[उत्तर : (D)]
25. सिंगरौली कहाँ का सबसे बड़ा कोयला क्षेत्र है?
(A) झारखंड
(B) उड़ीसा
(C) मध्य प्रदेश
(D) कर्नाटक
[उत्तर : (C)]