पाठ और उनके लेखक – बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं हिंदी गोधूली भाग 2

नमस्कार दोस्तों, Hindi-Exam.Com पर आपका स्वागत है, इस पोस्ट में है बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं हिंदी के पाठ और उनके लेखक का नाम दिया गया है, जैसा की आप जानते है कि आजकल Bihar Board Class 10th Hindi Exam में बहुत बार पाठ और उनके लेखक का नाम पूछा जाता है !

इसी को ध्यान में रखते हुए हम आपके के लिए बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं हिंदी गोधूली भाग 2 के पाठ और उनके लेखक का नाम लेकर इस पोस्ट में आये, जो आपके आनेवाले Exam के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा | इसीलिए हमारी सलाह है की दिए गये पोस्ट को ध्यान से पढ़े ! बार- बार पढ़े, जिस से आपकी तैयारी अच्छी हो जाए !

गद्य खण्ड
1 श्रम विभाजन और जाति प्रथा भीमराव अम्बेदकर
2 विष के दाँत नलिन विलोचन शर्मा
3 भारत से हम क्या सीखें मैक्समुलर
4 नाखून क्यों बढ़ते हैं हजारी प्रसाद द्विवेदी
5 नागरी लिपि गुणाकर मुले
6 बहादुर अमरकांत
7 परंपरा का मूल्यांकन रामविलास शर्मा
8 जित-जित मैं निरखत हूँ बिरजू महाराज
9 आविन्यों आशोक वाजपेयी
10 मछली विनोद कुमार शुक्ल
11 नौबतखाने में इबादत यतीन्द्र मिश्र
12 शिक्षा और संस्कृति महात्मा गाँधी
काव्य खण्ड
1 राम नाम बिनु बिरथे जगि जनमा गुरु नानक
2 प्रेम-अयनि श्री राधिका रसखान
3 अति सूधो सनेह को मारग है घनानंद
4 स्वदेशी प्रेमघन
5 भारतमाता सुमित्रानंदन पंत
6 जनतंत्र का जन्म रामधारी सिंह दिनकर
7 हिरोशिमा स. ही. वात्स्यायन अज्ञेय
8 एक वृक्ष की हत्या कुँवर नारायण
9 हमारी नींद वीरेन डंगवाल
10 अक्षर-ज्ञान अनामिका
11 लौटकर आऊंगा फिर जीवनानंद दास
12 मेरे बिना तुम प्रभु रेनर मरिया रिल्के

आशा करता हूँ की यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी ! ऐसी और पोस्ट तथा बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं तथा कक्षा 12वीं के ऑब्जेक्टिव प्रश्न के लिए इस वेबसाइट को Bookmark कर ले!